नई दिल्ली: High Security Number Plate: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को कई राज्यों में अनिवार्य कर दिया गया है. यानी अब बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आप गाड़ी न चला सकते हैं न उससे जुड़ा कोई काम कर सकते हैं. तो अगर आपने अभी तक अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है, तो तुरंत लगवा लें. अब HSNP के बिना आपको कई चीजों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 


ऐसी होती है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बताते हैं कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसा होता है? इसमें एचएसआरपी होलोग्राम स्टिकर लगा होता है जिस पर गाड़ी के इंजन और चेसिस नंबर लगे होते हैं. दरअसल, ये हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को वाहन की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि यह नंबर प्रेशर मशीन द्वारा लिखा जाता है.


नंबर प्लेट पर एक पिन होगा जो आपके वाहन से कनेक्ट होगा. एक बार जब यह पिन आपके वाहन से प्लेट को पकड़ लेता है, तो यह दोनों तरफ से लॉक हो जाएगा और किसी से नहीं खुलेगा. यानी आपके नंबर प्लेट से कोई छेड़-छाड़ भी नहीं कर सकता है.


ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana 2021: पीएम आवास योजना में मिल सकती है एक और बड़ी सुविधा, फटाफट उठाएं फायदा


हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना नहीं होंगे ये काम


1. HSRP के बिना, वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र की दूसरी प्रति
2. वाहन पंजीकरण, स्थानांतरण,
3. पता परिवर्तन, नवीनीकरण,
4. पंजीकरण,
5. अनापत्ति प्रमाण पत्र,
6. दृष्टिबंधक रद्द करना,
7. दृष्टिबंधक अनुमोदन,
8. नया परमिट,
9. अस्थायी परमिट,
10. विशेष परमिट,
11. राष्ट्रीय परमिट आदि काम नहीं करेगा


ये भी पढ़ें- PM Kisan: पीएम किसान के तहत 4000 रुपये पाने का है मौका, 30 सितंबर तक कर लें यह काम


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV