1 जनवरी से महंगी हो जाएगी Hyundai की कार, कंपनी ने दाम बढ़ाने का किया ऐलान
Hyundai Car: कंपनी की ओर से कहा गया है कि अलग-अलग मॉडल्स पर 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. वर्तमान में कंपनी की अलग-अलग मॉडल्स की कीमतें 5.92 लाख रुपये से 46.05 लाख रुपये के बीच हैं.
Hyundai Car Price Hike: नए साल में कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से उनकी कारों के अलग-अलग मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी जाएंगी. कंपनी ने बताया कि इन वाहनों की कीमतों में 25000 रुपये तक की वृद्धि होगी.
HMIL ने अपने बयान में कहा है कि यह निर्णय कच्चे माल की लागत में वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स की बढ़ती लागत के कारण लिया गया है. कंपनी ने बताया कि इन परिस्थितियों के चलते कीमतों में यह वृद्धि अनिवार्य हो गई है.
25 हजार रुपये तक की वृद्धि
गर्ग ने आगे कहा कि हमने हमेशा बढ़ती लागत को यथासंभव खुद वहन करने का प्रयास किया है, ताकि हमारे ग्राहकों पर इसका सबसे कम प्रभाव पड़े. लेकिन कच्चे माल की लागत में निरंतर वृद्धि के कारण अब यह जरूरी है कि हम इस लागत वृद्धि का कुछ हिस्सा मामूली मूल्य एडजस्टमेंट के जरिये वहन करें.
उन्होंने बताया कि यह मूल्य वृद्धि सभी मॉडलों पर लागू होगी और इसकी सीमा 25,000 रुपये तक होगी. वर्तमान में कंपनी की अलग-अलग मॉडल्स की कीमतें 5.92 लाख रुपये से 46.05 लाख रुपये के बीच हैं.
कार की बिक्री में गिरावट
नवंबर में हुंडई कार की बिक्री में गिरावट देखी गई है. नवंबर 2024 की बिक्री के आंकड़ों में साल-दर-साल 7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. कंपनी ने नवंबर 2023 में 65,801 कार की बिक्री दर्ज की थी जो इस साल कम होकर 61,252 यूनिट रह गई. वहीं, ओवरऑल डोमेस्टिक बिक्री में 2 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई है.
हालांकि, इस मंदी के बावजूद हुंडई की एसयूवी ने अपने घरेलू पोर्टफोलियो पर दबदबा बनाए रखा है. नवंबर में कंपनी की कुल बिक्री का 68.8 प्रतिशत हिस्सा हुंडई एसयूवी की है. कंपनी भारत में कई एसयूवी बेचती है, जिसमें वेन्यू, क्रेटा, और एक्स्टर शामिल हैं.