नई दिल्ली : आईएटीए ने नियंत्रण खत्म होने की वजह से होने वाली विमान दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए एयरलाइन परिचालकों के लिए कल कुछ नए नियम जारी किए हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) के मानदंडों व व्यवहार के आधार पर तैयार अपसेट प्रिवेंशन एंड रिकवरी ट्रेनिंग (यूपीआरटी) अनिवार्यताएं यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) ने उद्योग के प्रमुख विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श के बाद तैयार की हैं।


विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी यूरोपीय एयरलाइंस और कमर्शियल बिजनेस जेट परिचालकों को इन प्रावधानों को अप्रैल, 2016 तक लागू करना होगा।