ICICI Bank Festival Bonanza: प्रत्येक 1000 रुपये पर देनी होगी मात्र 29 रुपये EMI, ICICI बैंक दे रहा खास ऑफर
ICICI बैंक ने फेस्टिव बोनान्जा का ऐलान कर दिया है. इसके तहत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और लोन ईएमआई पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. ICICI बैंक के ग्राहक 1 अक्टूबर से इसका लाभ उठा सकेंगे.
नई दिल्ली: इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया बैंक (ICICI Bank) ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए अपने रिटले और बिजनेस कस्टमर्स के लिए फेस्टिव बोनान्जा (Festive Bonanza) लॉन्च करने की घोषणा की है. इसके चलते आप प्रीमियम ब्रांड्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से लग्जरी आइटम्स समेत हजारों प्रोडक्ट्स की खरीददारी पर आकर्षक कैशबैक और छूट का लाभ उठा सकेंगे. आइए जानते हैं कि क्या है यह खास ऑफर -
होम लोन
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को 6.70% की शुरुआती दर पर (रेपो रेट लिंक्ड) होम लोन मिलेगा. वहीं, प्रोसेसिंग फीस 1,100 रुपये से शुरू होगी.
ऑटो लोन
अगर आप गाड़ी खरीदने के लिए ICICI बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये सबसे बेहतरीन समय है. 1 लाख रुपये का ऑटो लोन लेने पर आपको मात्र 799 रुपये EMI देनी होगी. साथ ही ग्राहक 8 साल के लिए यह लोन ले सकेंगे. इसके अलावा पुरानी कार पर ग्राहकों को 10.5% की दर पर भुगतान करना होगा.
टू व्हीलर लोन
नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रत्येक 1000 रुपये के लोन पर 29 रुपये ईएमआई देनी होगी. ध्यान रहे कि यह 48 महीनों के लिए होगा. जबकि प्रोसेसिंग फीस 1,499 रुपये रहेगी.
ये भी पढ़ें:- इन राशि वालों पर हावी होंगे शनि, स्वास्थ्य को लेकर रहें खास सतर्क
पर्सनल लोन
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें. अब आपको 10.25% दर से ब्याज का भुगतान करना होगा. वहीं, प्रोसेसिंग फीस 1,999 रुपये होगी.
एंटरप्राइजेज लोन
फेस्टिव बोनान्जा के तहत ICICI बैंक के ग्राहकों को 50 लाख रुपये का लोन और गैर आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों 15 लाख रुपये का लोन मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें:- 1000 करोड़ से अधिक की हैसियत वाले हैं 1007 लोग, लिस्ट में हैं ये 'धनकुबेर'
डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर भी ऑफर
अगर आप फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10% तक का ऑफर मिल सकता है. वहीं अगर आप मेकमाई ट्रिप, पेटीएम फ्लाइट जैसे ट्रैवेल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करते हैं तो आपको 25% तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा, अगर आप सैमसैंग, वनप्लस, एमआई, रियलमी जैसी कंपनियों का फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप आकर्षक ऑफर और कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स
एलजी, बॉश, कैरियर, डेल, यूरेका फोर्ब्स, गोदरेज एप्लायंसेज, हायर, पैनासोनिक, सोनी, सीमेंस, वोल्टास, व्हर्लपूल और कई अन्य प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांडों में 10 फीसदी तक कैशबैक. ग्राहक रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स, पाई इंटरनेशनल, कोहिनूर इलेक्ट्रॉनिक्स, सरगम इलेक्ट्रॉनिक्स, हरिओम इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक पैराडाइज, आर्सी इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रेट ईस्टर्न ट्रेडिंग, सेल्स इंडिया, बिग सी, लॉट मोबाइल्स और बी न्यू मोबाइल्स पर भी आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं.
LIVE TV