रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लगातार 10वें साल सबसे शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. अंबानी और उनके परिवार के पास 7,18,000 करोड़ रुपये की दौलत है. पिछले साल के मुकाबले उनकी दौलत में 10 फीसदी तेजी आई है. रिलायंस के रिटेल और टेलिकॉम कारोबार में तेजी की वजह से अंबानी परिवार की दौलत बढ़ी है. मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े रईस है.
अडानी समूह के कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति पिछले एक साल में 1000 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ गई. अडानी परिवार की संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये से 261% बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गई. इसी के साथ गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उनकी संपत्ति 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ी है.
इस लिस्ट में आर्सेलरमित्तल (ArcelorMittal) के लक्ष्मी मित्तल (LN Mittal) पांचवें स्थान पर हैं. लंदन के कारोबारी लक्ष्मी मित्तल और उनकी परिवार की संपत्ति में पिछले 1 साल में 187 फीसदी का इजाफा हुआ है. आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति अब 1,74,400 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले 1 साल में उन्होंने रोजाना 312 करोड रुपये कमाए हैं. वह पहली बार इस सूची में टॉप 10 में पहुंचे हैं.
साइरस पूनावाला (Cyrus S. Poonawalla) छठे नंबर पर हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), पुणे के साइरस पूनावाला और उनके परिवार ने पिछले 1 साल में रोजाना 190 करोड़ रुपये कमाए हैं और इस दौरान उनकी संपत्ति 74 फीसदी बढ़कर 1,63,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. उनकी कंपनी कोरोना महामारी की वैक्सीन कोविशील्ड बना रही है. इससे उनकी नेटवर्थ में काफी उछाल आया है. साइरस पूनावाला पिछले साल भी छठे नंबर पर थे.
बायजू के लर्निंग ऐप को चलाने वाले बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) का नाम भी हुरुन इंडिया की लिस्ट में शामिल है. वे 24,300 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ सूची में 67वें स्थान पर हैं. पिछले साल से इसमें 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस हिसाब से ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा देने वाली भारत की एडटेक कंपनी बायजूज (Byjus) की वैल्यू 16.5 अरब डॉलर आंकी गई है. कंपनी ने कोरोना वायरस के दौर में अपना कारोबार बढ़ाने में सफल रही है और इसने अपने कारोबार की कई प्रति द्वंद्वियों को खरीद लिया है. कंपनी ने इस साल अधिग्रहण पर अब तक 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के एसपी हिंदुजा एंड फैमिली के पास 2,20,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पिछले एक साल में उनकी दौलत 53 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल के मुकाबले उनकी रैंकिंग 2 पायदान गिरी है. पिछले एक साल के दौरान उन्होंने रोज 209 करोड़ रुपये कमाए. 85 साल के एसपी हिंदुजा इंग्लैंड की राजधानी लंदन में रहते हैं.
डीमार्ट (Demart) चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermar) के फाउंडर और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) 7वें नंबर पर हैं. दमानी और उनके परिवार की संपत्ति 1,54,300 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में उनकी संपत्ति में 77 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान उन्होंने रोजाना 184 करोड़ रुपये कमाए. दमानी पिछले साल भी सातवें नंबर पर थे.
संजीव बिखचंदानी इन्फो एज इंडिया (Info Edge India) के संस्थापक हैं, जो नौकरी डॉट कॉम (Naukri.com), 99 एर्क्स डॉट कॉम (99Acres.com), और शिक्षा डॉट कॉम (Shiksha.com) जैसी कई इंटरनेट-आधारित संस्थाओं को चलाते हैं. 29,700 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ, बिखचंदानी सूची में 48 वें स्थान पर हैं.
आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला (Kumar Manglam Birla) इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं. वह 13 पायदान की छलांग लगाकर पहली बार इस लिस्ट में टॉप 10 में पहुंचे हैं. बिड़ला और उनके परिवार के पास 1,22,200 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है. पिछले एक साल में उनकी दौलत 230 फीसदी बढ़ी है. इस दौरान उन्होंने रोज 242 करोड़ रुपये की कमाई की है.
आईटी सिक्योरिटी कंपनी जस्केलर (Zscaler) के सीईओ-संस्थापक जय चौधरी (Jay Chaudhry) सबसे अमीर 10 भारतीयों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. लिस्ट के मुताबिक, 62 वर्षीय जय चौधरी और उनके परिवार की नेटवर्थ 14.9 बिलिसन यानी करीब 1,21,600 करोड़ रुपये है. साइबर सुरक्षा सेवाओं की बढ़ती मांग के चलते हिमाचल प्रदेश के रहने वाले चौधरी की नेटवर्थ पिछले एक साल में 85 फीसदी बढ़ी है. इस दौरान उन्होंने रोजाना 153 करोड़ रुपये के हिसाब से कमाई की है. पिछले साल वह इस लिस्ट में 12वें स्थान पर थे. अभी वे अमेरिका के सैन जोस में रह रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़