नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे भारत में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. राजधानी में पारा अपने चरम पर है. घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. लू की वजह से कई लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं. लोगों को बारिश का इंतजार है, लेकिन बारिश होने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. इस दौरान पारा 45 डिग्री के पार भी जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD के मुताबिक, पूरे उत्तर भारत में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तापमान में इजाफा हो सकता है. स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.



मॉनसून को लेकर कहा गया है कि फिलहाल एक सप्ताह तक इसके आने के कोई संकेत नहीं हैं. इस सप्ताह बारिश की भी संभावना नहीं जताई गई है. हवा में नमी की बात करें तो यह 16 से 62 फीसदी के बीच रहने की संभावना है. मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया था.