नवंबर में 9 फीसदी घटा Export, व्यापार घाटे में भी आई कमी
इस अवधि में व्यापार घाटा भी कम होकर 9.96 अरब डॉलर रहा. निर्यात और आयात के अंतर को व्यापार घाटा कहा जाता है. इसका अंतर जितना कम होता है उसे उस देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा माना जाता है. 2019 में आयात 38.52 अरब डॉलर था.
नई दिल्लीः नवंबर के महीने में देश का निर्यात (Export) 9 फीसदी घट गया है. आयात (Import) में भी कमी देखने को मिली है, वहीं दूसरी तरफ व्यापार घाटे (Trade Deficit) में भी कमी आई है. वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) ने बुधवार को ये आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने पेट्रोलियम, रसायन और इंजीनियरिंग उत्पादों की मांग घटने से यह देखने को मिला और कुल निर्यात केवल 23.43 अरब डॉलर का रह गया है. वहीं आयात में भी 13.33 फीसदी की कमी देखने को मिली और ये घटकर 33.39 अरब डॉलर रह गया है.
व्यापार घाटे में भी कमी
आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में व्यापार घाटा भी कम होकर 9.96 अरब डॉलर रहा. निर्यात और आयात के अंतर को व्यापार घाटा कहा जाता है. इसका अंतर जितना कम होता है उसे उस देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा माना जाता है. 2019 में आयात 38.52 अरब डॉलर था.
यह भी पढ़ेंः 50 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस LPG सिलेंडर, देखिए आपके शहर में नए रेट
इनमें भी आई कमी
नवंबर में तेल का आयात 43.34 फीसदी गिरकर 6.27 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से नवंबर के दौरान यह 48.7 फीसदी गिरकर 44.10 अरब डॉलर पर आ गया. अप्रैल-नवंबर 2020 के दौरान निर्यात 173.49 अरब डॉलर था जो एक साल पहले की समान अवधि में 211.17 अरब डॉलर था. इसमें 17.84 फीसदी की नकारात्मक ग्रोथ दिखी है.
2020-21 की आठ महीनों की अवधि के दौरान मर्चेंडाइड आयात 33.56 फीसदी गिरकर 215.67 अरब डॉलर पर पहुंच गया. नवंबर में गैर-तेल उत्पादों का आयात 27.12 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जिसमें पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 1.22 फीसदी की गिरावट देखी गई है. अप्रैल-नवंबर में यह 28 फीसदी गिरकर 171.57 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ेंः Fortune की टॉप 500 भारतीय कंपनियों की लिस्ट जारी, टॉप 3 में RIL, IOCL और ONGC
ये भी देखें-