Income Tax Slab: देश का बजट (Budget 2023) आने में थोड़ ही समय रह गया है. मोदी सरकार (Modi Government) इस बार के बजट में टैक्स को लेकर बड़े बदलाव का प्लान बना रही है. वित्त मंत्री इस बार के बजट में नया टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) जोड़ सकती है, जिससे 5 से 10 लाख तक की इनकम वाले लोगों को कम टैक्स देना होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) इस बार मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा देने की प्लानिंग कर रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टैक्स स्लैब में होगा बदलाव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वालों को बड़ी छूट मिल सकती है. यानी 10 लाख रुपये तक की इनकम वालों को पहले की तुलना में कम टैक्स देना होगा. 


10 लाख की इनकम पर लगेगा सिर्फ 10 फीसदी टैक्स!
वित्त मंत्रालय के सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बार के बजट में सरकार 5 से 10 लाख रुपये तक की इनकम वाले स्बैल में बड़ा बदलाव हो सकता है. इस इनकम वाले वर्ग के लिए सरकार 10 फीसदी का नया स्लैब जोड़ने का प्लान बना रही है. फिलहाल इस समय इस पर 20 फीसदी का टैक्स लगता है. इस साल के बजट में इस टैक्स स्लैब के लिए कटौती का ऐलान हो सकता है. 


सैलरी ब्रैकेट के हिसाब से होगा बदलाव
इसके साथ ही 10 से 15 लाख रुपये की इनकम ब्रैकेट वाले लोगों पर लगने वाले टैक्स को भी घटाकर 25 फीसदी किया जा सकता है. वहीं, इसके ऊपर इनकम वाले ब्रैकेट पर टैक्स में किसी भी तरह के बदलाव की प्लानिंग नहीं चल रही है. 


अभी क्या है सिस्टम?
आपको बता दें इस समय सिस्टम में 5 टैक्स स्लैब हैं. इसमें 2.5 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री है. वहीं, 2.5 से 5 लाख तक की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स, 5 से 10 लाख तक की इनकम पर 20 फीसदी टैक्स, 10 से 20 लाख तक की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स और 20 लाख से ऊपर वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगता है. फिलहाल इस बार सरकार इन स्लैब में एक और नया स्लैब जोड़ सकती है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं