India-Canada: कनाडा से भी सस्ता है इन 10 देशों में पढ़ाई करना, जानें कहां आता है कितना खर्च?
India-Canada Row: इस समय पर इसने भारत से कनाडा पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की टेंशन काफी बढ़ गई है. अगर आप भी विदेश में पढ़ाई करने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको 10 ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां पर आप कनाडा की तुलना में सस्ते में पढ़ाई कर सकते हैं.
India-Canada Tenion: भारत और कनाडा (India-Canada) के बीच चल रही टेंशन के चलते स्टूडेंट्स को पढ़ाई की चिंता हो रही है. इस समय पर इसने भारत से कनाडा पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की टेंशन काफी बढ़ गई है. अगर आप भी विदेश में पढ़ाई करने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको 10 ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां पर आप कनाडा की तुलना में सस्ते में पढ़ाई कर सकते हैं.
पंजाब से सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स जाते हैं कनाडा
भारत से अगर कनाडा पढ़ने जाने वाले स्टूडेंट्स की बात करें तो इसमें पंजाब से जाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. कनाडा के इमीग्रेशन डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में करीब 2,26,450 स्टूडेंट भारत से कनाडा पढ़ने के लिए गए थे, जिसमें से करीब 1.3 लाख स्टूडेंस्ट सिर्फ पंजाब से थे.
कनाडा इकोनॉमी में हर साल जाता है करोड़ों रुपया
भारतीय स्टूडेंट हर साल अरबों रुपये कनाडा की इकोनॉमी में डालते हैं. 2021 में ये आंकड़ा करीब 40,700 करोड़ रुपये था, जो 2022 में 60,000 करोड़ रुपये के पार जा चुका है.
कनाडा में खर्च होते हैं करीब 30 लाख रुपये
आपको बता दें कनाडा में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को करीब 30 लाख रुपये खर्च करने होते हैं. वहीं, आज हम आपको ऐसे देशों की लिस्ट बताएंगे जहां पर आप सस्ते में पढ़ाई कर सकते हैं-
1. नीदरलैंड में इंडियन स्टूडेंट्स 8-14 लाख रुपये खर्च करके पढ़ाई कर सकते हैं.
2. इटली में भी आपको सस्ते पढ़ाई के ऑप्शन मिल सकते हैं. यहां पर एक साल की पढ़ाई का खर्चा करीब 8 लाख रुपये है.
3. सिंगापुर में पढ़ाई का खर्च करीब 17 लाख रुपये तक हो सकता है.
4. दक्षिण अफ्रीका में इंडियन स्टूडेंट्स को 2 से 7 लाख रुपये में डिग्री मिल जाती है.
5. इसके अलावा फ्रांस भी भारतीयों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. यहां पर करीब 8 लाख रुपये तक खर्च होंगे. यहां ट्यूशन फीस काफी कम है.
6. जर्मनी में पढ़ाई के लिए आपको करीब 23 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
7. इसके अलावा ताइवान में 2 से 10 लाख रुपये खर्च करके आप पढ़ाई कर सकते हैं.
8. नॉर्वे में 2 से 18 लाख रुपये तक आता है.
9. आयरलैंड में पढ़ाई का खर्च 9 से 12 लाख रुपये तक आ सकता है.
10. ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई का खर्च 11 से 23 लाख रुपये तक आता है.