मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.432 अरब डॉलर बढ़कर 316.311 अरब डॉलर हो गया। इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि होना था।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 67.24 करोड़ डॉलर घटकर 314.878 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.424 अरब डॉलर बढ़कर 290.822 अरब डॉलर की हो गयीं। देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 19.738 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।


रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष निकासी अधिकार भी 64 लाख डॉलर बढ़कर 4.229 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 25 लाख डॉलर बढ़कर 1.521 अरब डॉलर हो गया।