Kotputli-Behror News: राजस्थान के कोटपूतली - बहरोड़ जिले के नीमराणा के जापानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित रैफल्स विश्वविद्यालय में आज आपसी विवाद के चलते दो छात्र गुटों मारपीट हुई, जिसके चलते डी फार्मा के अंतिम वर्ष के एक विद्यार्थी की मौत हो गई.
Trending Photos
Rajasthan News: कोटपूतली - बहरोड़ जिले के नीमराणा के जापानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित रैफल्स विवि. में छात्र गुटों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें मृतक छात्र नितेश महलावत पुत्र धर्मपाल निवासी जाट बहरोड़ पुलिस थाना मुंडावर का निवासी की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी छात्र आशीष साथियों सहित मौके से हुआ फरार हो गया.
हरियाणा के छात्र ने पेचकस से किया था हमला
मृतक छात्र डी फार्मा के अंतिम वर्ष का विद्यार्थी बताया जा रहा है. छात्र पर हरियाणा के छात्र के द्वारा पेचकस से हमला किया गया था, जिसे गंभीर रूप से घायल छात्र को ले अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने छात्र को किया मृत घोषित कर दिया. वहीं, नीमराणा ASP शालिनी राज पुलिस उपाधीक्षक सचिन शर्मा थानाधिकारी महेंद्र यादव, बहरोड़ थानाधिकारी महेश तिवारी मय जाप्ते मौके पर पहुंचे.
#Kotputli_Behror: रैफल्स विश्ववविद्यालय में छात्र की हत्या, विश्वविद्यालय में दो छात्र गुटों में हुआ झगड़ा@SpktpBehror #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/MG2Zpw2frp
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) November 18, 2024
ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में हवा के बदले रुख ने बढ़ाई सर्दी, 9.2 डिग्री तक गिरा पारा
आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस
वहीं, घटना के बाद परिजन कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान पुलिस ने परिजनों से वार्ता की. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- भरतपुर में बदलेगा ट्रैफिक पुलिस का चेहरा! 1 दिसम्बर से नई टीम संभालेगी जिम्मा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!