भारत की तरक्की का S&P ने लगाया अनुमान, बताया कब तक बनेगी दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी
Indian Economic Growth: भारत की तेज रफ्तार इकॉनमी को लेकर ग्लोबल एजेंसियां अच्छे संकेत दे रही है. ताजा आंकलन ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने किया है. भारतीय अर्थव्यवस्था की तरक्की को लेकर ग्लोबल एजेंसी से सकारात्मक संकेत दिए हैं.
Indian Economic Growth: भारत की तेज रफ्तार इकॉनमी को लेकर ग्लोबल एजेंसियां अच्छे संकेत दे रही है. ताजा आंकलन ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने किया है. भारतीय अर्थव्यवस्था की तरक्की को लेकर ग्लोबल एजेंसी से सकारात्मक संकेत दिए हैं. एजेंसी ने बताया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था कब तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगी.
कब भारत बन जाएगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
उभरते हुए बाजारों में भारतीय अर्थव्यवस्था अगले तीन वर्षों तक दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली जीडीपी बनी रहेगी . ग्लोबल एजेंसी एसएंडपी के मुताबिक साल 2030 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. एसएंडपी ग्लोबल की एक रिपोर्ट में बताया गया कि अगले एक दशक में उभरते हुए बाजार दुनिया की अर्थव्यवस्था में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे. 2035 तक इन अर्थव्यवस्थाओं की औसत वृद्धि दर 4.06 प्रतिशत रहेगी. विकसित अर्थव्यवस्थाओं में यह आंकड़ा 1.59 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.
वैश्विक आर्थिक विकास में 2035 तक उभरते हुए बाजार का योगदान लगभग 65 प्रतिशत का होगा. यह वृद्धि मुख्य रूप से चीन, भारत, वियतनाम और फिलीपींस सहित एशिया-प्रशांत में उभरती अर्थव्यवस्थाओं द्वारा संचालित होगी. रिपोर्ट में बताया गया कि 2035 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर लेगा. इंडोनेशिया और ब्राजील आठवीं और नौवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगी.
कितना रहेगा कंज्यूमर खर्च
एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के अनुमान में कहा गया कि भारत में सामानों पर कंज्यूमर खर्च 2024 में 1.29 ट्रिलियन डॉलर रहने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं के साथ मुकाबला करने के लिए सरकारों की ओर से स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग का समर्थन किया जा रहा है. इससे भारत, मलेशिया और इंडोनेशिया निवेश आकर्षित करने में सफल हुए हैं और निर्यात को भी बढ़ाने में सफलता प्राप्त हुई है. भारत मौजूदा समय में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत थी. वित्त वर्ष 2024-25 में इसके 7.2 प्रतिशत से बढ़ने की उम्मीद है. इनपुट: आईएएनएस हिंदी