Bank Offer: आरबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज की ब्‍याज दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ लोन पर ब्याज दर बढ़ने से आम लोगों को झटका लगा है वहीं, दूसरी ओर बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इसी क्रम में पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (indian overseas bank) ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 13 सितंबर से प्रभावी होने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए एफडी रेट्स (New FD Rate's)


आपको बता दें कि इंडियन ओवरसीज बैंक (indian overseas bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई है.


1. इसके तहत 7 से 29 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
2. 30 से 45 दिन पर 3.35 फीसदी ब्याज मिलेगा.
3. 46 से 90 दिन पर 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा.
4. 91 से 120 दिन पर 4.10 फीसदी ब्याज मिलेगा.
5. 121 से 179 दिन पर 4.10 फीसदी ब्याज मिलेगा.
6. 180 से 269 दिन पर 4.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.
7. 270 से 1 साल के कम की एफडी पर पर 4.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.
8. 1 साल से 2 साल के बीच 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. 


स्पेशल एफडी पर स्पेशल ब्‍याज (Special FD Scheme)


इंडियन ओवरसीज बैंक ने 444 दिन की एक स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम में कस्‍टमर को 444 दिन के लिए 5.65 फीसदी ब्याज दर मिलेगा. अगर ग्राहक 2 से 3 साल के लिए एफडी कराता है तो उसे 5.60% ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 1000 दिन की एफडी पर 6.00% ब्याज दिया जा रहा है. 


कई बैंक बढ़ा चुके हैं FD पर ब्याज दरें


आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स बढ़ा दिए हैं. प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी की है. बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. ये दरें 9 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी है.   


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर