Indian Railway: 1 जुलाई ने सस्ता हुआ रेल सफर, रेलवे ने 4 साल बाद इन ट्रेनों का किराया किया कम, ट्रेन नंबर भी बदले
Indian Railways Latest Update: रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने बड़ा बदलाव किए हैं. रेलवे ने ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों पैसेंजर्स को राहत देते स्पेशल ट्रेनों को बदलकर आम पैसेंजर ट्रेन में बदल दिया है.
Indian Railways Latest Update: रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने बड़ा बदलाव किए हैं. रेलवे ने ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों पैसेंजर्स को राहत देते स्पेशल ट्रेनों को बदलकर आम पैसेंजर ट्रेन में बदल दिया है. 1 जुलाई से रेलवे ने 0 नंबर के साथ चल रही स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदलकर वापस पहले की तरह कर दिए हैं. जी बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक 1 जुलाई से इन ट्रेनों को पुराने नंबर प्लेट और पुराने किराए के साथ चलाया जाएगा.
4 साल बाद हुई वापसी
बता दें कि कोरोना काल में पैसेंजर ट्रेनों में 0 लगाकर उन्हें स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलाया गया. इन ट्रेनों का किराया भी पैसेंजर्स ट्रेनों के मुकाबले अधिक था. अब तीन साल बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों का नंबर बदलकर उन्हें वापस से आम ट्रेनों की तरह ही चलाने वाली है. इन स्पेसल ट्रेनों में लखनऊ मंडल, मुरादाबाद के साथ ही अंबाला मंडल मिलाकर कुल 119 ट्रेन हैं. बता दें कि साल 2020 में कोविड के दौरान रेलवे ने जीरो लगाकर ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी के तौर पर चलाया था. इन ट्रेनों का किराया सीधे तीन गुना बढ़ गया था.
क्या है स्पेशल ट्रेन
कोरोना काल में रेलवे ने जिस ट्रेन का नंबर शून्य से शुरू कर चलाया था, उन्हें स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया गया. इन ट्रेनों का किराया साधारण ट्रेन की अपेक्ष अधिक होती है. अब रेलवे ने एक जुलाई से इसे बदलने का फैसला कर लिया है. जाहिर है कि इन ट्रेनों के ट्रेन नंबर बदल जाएंगे, उनका किराया बदल जाएगा.
ट्रेन नंबर बदलने के साथ घटा किराया
रेलवे ने कोविड के तौर जीरो लगाए गए इन ट्रेनों का बढ़ा किराया फरवरी 2024 से ही कम करना शुरू कर दिया. रेलवे ने इस साल फरवरी से यात्री ट्रेन किराया भी धीरे-धीरे बहाल कर दिया है. अब जीरो हटाकर इन ट्रेनों के ट्रेन नंबर को पहले ही तरह बहाल किया जाए रहा है. इस लिस्ट में कुल 119 ट्रेन शामिल है, जिनके नंबर आज से बदल गए हैं.
रेलवे ने क्यों लिया फैसला
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद कई गाड़ियों का नंबर बदलकर उन्हें स्पेशल गाड़ियों के तौर पर चलाया गया. इनका किराया भी ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होता है. 1 जुलाई से रेलवे ने इसे वापस ले लिया है. यानी 1 जुलाई से ये ट्रेनें पुराने नंबर के साथ ही चलेंगी.
119 ट्रेनों का बदला नंबर कुछ ट्रेनों की लिस्ट निम्नलिखित है
फरक्का एक्सप्रेस-नया नंबर 15733/43
बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस-नया नंबर 15734/44
लखनऊ-कानपुर मेमू-नया नंबर 64203
कानपुर-लखनऊ मेमू -नया नंबर 64204
लखनऊ-कानपुर मेमू-नया नंबर 64211
कानपुर-लखनऊ मेमू-नया नंबर 64212
कानपुर-लखनऊ मेमू-नया नंबर 64214
अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू-नया नंबर 64215
लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू-नया नंबर 64216
उतरेटिया-कानपुर मेमू-नया नंबर 64255
शिवपुर-उतरेटिया मेमू-नया नंबर 64281
उतरेटिया-शिवपुर मेमू-नया नंबर 64282
प्रयागराज संगम-लखनऊ-नया नंबर पैसेंजर 54253
लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर-नया नंबर 54254
लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर-नया नंबर 54331
बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर-नया नंबर 54332
लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर-नया नंबर 54337
शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर -नया नंबर54338