Indian Railways: रेल यात्रियों को झटका! अगले तीन महीनों के लिए रद्द की गईं ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को 3 महीने, दिसंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक के लिए रद्द करने का फैसला किया है. रद्द की गई ट्रेनें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच सफर करती हैं. अगर आपने भी टिकट करवाई है तो पहले इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें.
नई दिल्ली: Indian Railways: देश के लाखों रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के कम होने के साथ ही अब आम जीवन पटरी पर लौट रहा है. हालात सुधरता देख भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी अब कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर चुका है. कोरोना के दौरान बंद गई ट्रेनों की पटरी पर वापसी हो रही है. कोरोना काल में ट्रेनों को दिया गया ‘स्पेशल ट्रेन’ का दर्जा भी वापस लेकर पुराने नंबरों से ही संचालन किया जा रहा है.
भारतीय रेलवे ने 3 महीने के लिए रद्द की ट्रेनें
इसी बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways Latest News) ने कई ट्रेनों को 3 महीने के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे ने दिसंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक के लिए इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. पश्चिम रेलवे के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रद्द की गई ट्रेनें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच सफर करती हैं. इन ट्रेनों को सर्दियों में गहने कोहरे की वजह से आने वाली दिक्कतों को देखते हुए रद्द किया गया है. ऐसे में, अगर आपने भी इन ट्रेनों में टिकट करवाई है या इनसे यात्रा की सोच रहे हैं तो पहले यहां दी गई रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को फिर मिलेगी खुशखबरी! एक और भत्ते पर मंथन कर रही सरकार, जानिए नया अपडेट
3 महीनों के लिए रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट (List Of Cancelled Trains)
1. गाड़ी नंबर 09017, बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक रद्द.
2. गाड़ी नंबर 09018, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी, 2022 तक हर गुरुवार को रद्द.
3. गाड़ी नंबर 09403, अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 दिसंबर, 2021 से हर मंगलवार 22 फरवरी, 2022 तक रद्द.
4. गाड़ी नंबर 09404, सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर, 2021 से हर बुधवार 23 फरवरी, 2022 तक रद्द.
5. गाड़ी नंबर 09407, अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर 2021 से हर गुरुवार 24 फरवरी 2022 तक रद्द.
6. गाड़ी नंबर 09408 वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 दिसंबर 2021 से हर शनिवार 26 फरवरी 2022 तक रद्द.
7. गाड़ी नंबर 09111, वलसाड-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 दिसंबर 2021 से हर मंगलवार को 23 फरवरी 2022 तक रद्द .
8. गाड़ी नंबर 09112 हरिद्वार-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर 2021 से हर बुधवार को 23 फरवरी 2022 तक रद्द.
9. गाड़ी नंबर 04309, उज्जैन-देहरादून द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर 2021 से हर बुधवार और गुरुवार 24 फरवरी 2022 तक रद्द.
10. गाड़ी नंबर 04310, देहरादून-उज्जैन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर, 2021 से हर मंगलवार और बुधवार को 23 फरवरी, 2022 तक रद्द.