Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, कभी नहीं छूटेगी ट्रेन; IRCTC ने बताया धांसू तरीका
IRCTC: क्या आपको पता है कि बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए आपको अपने टिकट में बदलाव करवाना पड़ता है, वरना आप पर पेनल्टी लग सकती है. कई बार अचानक बोर्डिंग स्टेशन बदलने की जरूरत पड़ जाती है.
Indian Railways Latest News: अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. कई बार ऐसी इमरजेंसी होती है कि आपको मूल रेलवे स्टेशन की बजाय किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए आपको अपने टिकट में बदलाव करवाना पड़ता है, वरना आप पर पेनल्टी लग सकती है. कई बार अचानक बोर्डिंग स्टेशन बदलने की जरूरत पड़ जाती है. जैसे- बोर्डिंग स्टेशन के यात्री की पहुंच से दूर होने पर ट्रेन छूटने का डर रहता है. इसलिए यदि आपकी ट्रेन, यात्री की पहुंच के करीब स्टेशन पर रुककर जाती है तो यात्री अपना बोर्डिंग स्टेशन रिवाइज कर सकता है.
24 घंटे पहले ऑनलाइन बदलाव करना होगा
IRCTC यात्रियों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा देता है. IRCTC की यह सुविधा उन सभी यात्रियों के लिए है, जिन्होंने ट्रेन टिकट की बुकिंग ऑनलाइन की है, न कि ट्रैवल एजेंट्स के जरिये और न पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के जरिए. इसके अलावा बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव VIKALP ऑप्शन के PNRs में नहीं किया जा सकता है. जो भी यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव करना चाहते हैं उन्हें ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले ऑनलाइन बदलाव करना होगा. लेकिन मुसाफिरों को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एक बार अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल देता है तो वो ओरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ सकता है.
याद रखें कि अगर यात्री बोर्डिंग स्टेशन में बिना बदलाव किए दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ता है तो उसे पेनल्टी के साथ-साथ बोर्डिंग प्वाइंट और रिवाइज्ड बोर्डिंग प्वाइंट के बीच किराए का अंतर भी देना होगा. IRCTC के नियमों के मुताबिक-बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव सिर्फ एक बार किया जा सकता है, इसलिए जब भी बदलाव करें पूरी तरह से आश्वस्त रहे. अब आपको बताते हैं कि IRCTC से बुक किए गए ऑनलाइन टिकट में किस तरह बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं.
बोर्डिंग स्टेशन बदलने का आसान तरीका
1. सबसे पहले आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं.
2. लॉग-इन और पासवर्ड डालिए और फिर ‘Booking Ticket History’ में जाएं.
3. अपनी ट्रेन को सेलेक्ट करिए और 'change boarding point' पर जाएं.
4. एक नया पेज खुलेगा, ड्रॉप डाउन में उस ट्रेन के लिए नया बोर्डिंग स्टेशन चुनें.
5. नया स्टेशन चुनने के बाद सिस्टम कंफर्मेशन मांगेगा. अब आप 'OK' पर क्लिक करें.
6. बोर्डिंग स्टेशन बदलने का एक SMS आपको मोबाइल पर आएगा.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं