ट्रेन के कश्मीर पहुंचने को लेकर आया अपडेट, रेलवे ने किया यह काम और बन गया रिकॉर्ड
Jammu and Kashmir Train Service: जनवरी के महीने में ट्रेन से कश्मीर के लिए ट्रेन की सुविधा शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. कटरा से बारामूला के रूट पर केबल बेस्ड रेलवे पुल पर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया है. यह रेलवे का पहला केबल बेस्ड पुल है.
Railways Cable Stayed Bridge: ट्रेन के जरिये कश्मीर पहुंचने का सपना जल्द साकार होने वाला है. पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बारामूला के लिए फिलहाल दो ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसमें से एक ट्रेन दिल्ली से बारामूला और दूसरी कटरा से बारामूला तक जाएगी. यहां उतरकर आप श्रीनगर तक बस मार्ग से जा सकते हैं. अब रेलवे की तरफ से इस प्रोजेक्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि उसने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में देश के पहले केबल बेस्ड रेल पुल (अंजी खड्ड पुल) पर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया है.
जनवरी से कश्मीर में रेल सर्विस की शुरुआत का रास्ता साफ
इस ट्रायल के बाद अगले साल जनवरी में कश्मीर में रेल सर्विस की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘एक्स’ (X) पर एक पोस्ट में कहा, ‘पहला इलेक्ट्रिक इंजन सुरंग नंबर-1 और अंजी खड्ड केबल पुल से गुजरा.’ उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया. अंजी खड्ड रेलवे पुल का काम पिछले महीने पूरा हो गया था. पुल के पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तारीफ की थी. यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका मकसद कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेलवे नेटवर्क देना है.
पिलर पर 2017 में शुरू हुआ था काम
अधिकारियों ने बताया कि यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट के तहत भारतीय रेलवे की तरफ से हासिल की गई एक और इंजीनियरिंग उपलब्धि है. इसमें नदी के तल से 331 मीटर की ऊंचाई वाला सिंगल पिलर है. 'ट्रू इंजीनियरिंग मारवेट' के रूप में इस पुल में 48 केबल हैं. उन्होंने कहा कि इसके पिलर पर काम 2017 में शुरू हुआ था. यह स्ट्रक्चर अपने नींव के लेवल से 191 मीटर ऊपर खड़ा है. यह चिनाब नदी पर बने आइकॉनिक आर्च ब्रिज के बाद दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे पुल है. चिनाब पर समुद्र तल से 359 मीटर की ऊंचाई के साथ दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है. पेरिस के एफिल टॉवर से यह 35 मीटर ऊंचा. अधिकारियों ने बताया कि अंजि खड़ पुल की लंबाई 473.25 मीटर है, जिसमें वियाडक्ट 120 मीटर और केंद्रीय तटबंध 94.25 मीटर है.
रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में यूएसबीआरएल पर कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं. कुछ चरणों में ट्रेन सेवा के शुरू होने की उम्मीद के साथ रेलवे ने 272 किमी के यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट में से 255 किमी का काम पूरा कर लिया है. कटरा और रियासी के बीच का छोटा सा हिस्सा दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.