नई दिल्ली : सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरों में दावा किया जा रहा था कि इंडियन रेलवे (Indian Railway) 2 अक्टूबर को स्टेशन और ट्रेनों में केवल शाकाहारी भोजन देने की प्लानिंग कर रही है. कुछ मीडिया रिपोर्टस में भी यह कहा गया था. वायरल हो रही खबरों में कहा जा रहा है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को शाकाहारी भोजन देने पर विचार किया जा रहा है. सहयोगी वेबसाइट जी न्यूज बिजनेस में प्रकाशित खबर के अनुसार सोशल मीडिया में चल रही इस प्रकार की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ मीडिया रिपोटर्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि रेलवे की तरफ से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का आयोजन किया जाएगा. इस कारण रेलवे बोर्ड ने 2 अक्टूबर को खाने के मेन्यू में नॉन-वेज उपलब्ध नहीं कराने का प्रस्ताव पारित किया है. खबरों में कहा जा रहा था कि ऐसा लगातार तीन साल तक 2 अक्टूबर के मौके किया जाएगा. इस दौरान रेलवे परिसर के साथ ही ट्रेनों और रेलवे स्टेशन भी नॉनवेज नहीं मिलने की बात कही गई थी. यह भी कहा जा रहा है कि इस दिन साबरमती और आस-पास के स्टेशनों पर 'स्वच्छता एक्सप्रेस' ट्रेन भी चलाई जाएगी.


इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने साफ किया है कि ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया गया है जिसमें ट्रेनों में 2 अक्टूबर को नॉन-वेज नहीं देने की बात कही जा रही है. यानी पड़ताल में यह खबर पूरी तरह गलत साबित हुई है. रेलवे की रिपोर्ट में कहा गया है कि यात्री अपनी मर्जी से राष्ट्रपिता की जयंती पर नॉन-वेज नहीं खाने का फैसला ले सकते हैं.


आईआरसीटीसी के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र प्रताप ने बताया कि मुझे ऐसे किसी भी प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर आने में अभी काफी दिन हैं. हम लोग हर घंटे की हिसाब से प्लानिंग करते हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों एयर इंडिया की तरफ से एक ऐसा ही कदम उठाया गया था. इस आदेश में एयर इंडिया के सभी घरेलू उड़ान वाले जहाजों में कोच यात्रियों को घोषणा कर सूचित किया गया था की सिर्फ शाकाहारी भोजन ही खाने में उपल्बध कराया जाएगा.