नई दिल्ली: गुरुवार की गिरावट के बाद आज आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian share market) अच्छी बढ़त पर खुले हैं. सेंसेक्स (Sensex) 200 अंकों से ज्यादा उछलकर 40780 के ऊपर है, निफ्टी (Nifty) भी 60 अंकों की मजबूती के साथ 11960 के आस पास कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक 225 अंक चढ़कर 24700 के इर्द-गिर्द ही कारोबार करता दिख रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral indices) की बात करें तो बैंकिंग शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी है, इसके अलावा ऑटो, IT, फार्मा, मेटल शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का माहौल है. इस वक्त निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में तेजी है बाकी 4 शेयरों में गिरावट है, सेंसेक्स के 25 शेयरों में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है, बाकी 5 में गिरावट है. 


निफ्टी में बढ़ने वाले
टाटा स्टील, ICICI बैंक, सिप्ला, भारती एयरटेल, ग्रासिम, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, IOC, डॉ. रेड्डीज


निफ्टी में गिरने वाले  
HUL, GAIL, श्री सीमेंट


बैंक शेयरों में खरीदारी
ICICI बैंक, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, SBI


ऑटो शेयरों ने पकड़ी रफ्तार 
मारुति, मदरसन सूमी, टाटा मोटर्स, TVS मोटर्स, अमारा राजा बैटरी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, MRF


IT शेयरों में खरीदारी
एम्फैसिस, नौकरी डॉट कॉम, L&T इंफोटेक, इंफोसिस, TCS, टेक महिंद्रा, माइंडट्री


मेटल शेयर मजबूत
टाटा स्टील, NALCO, हिंदुस्तान कॉपर, SAIL, कोल इंडिया, हिंडाल्को, वेल्सपन कॉर्प, हिंदुस्तान जिंक


LIVE TV