India's foreign Exchange: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार चार अरब डॉलर बढ़कर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बताया कि 19 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार अरब डॉलर उछलकर 670.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 19 जुलाई को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.58 अरब डॉलर बढ़कर 588.05 अरब डॉलर हो गईं. इससे पहले 12 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में देश के खजाने में लगभग 9.69 अरब डॉलर यानी 82 हजार करोड़ की वृद्धि हुई थी.


डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. 


स्वर्ण आरक्षित भंडार भी बढ़ा


रिजर्व बैंक के मुताबिक, स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 1.33 अरब डॉलर बढ़कर 59.99 अरब डॉलर हो गया है. जबकि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 9.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.21 अरब डॉलर हो गया. वहीं, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 4.61 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रही.


लगातार बढ़ रहा है देश का खजाना?


देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले आठ सप्ताह से 650 अरब डॉलर के पार बना हुआ है. 31 मई के बाद से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगभग 20 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है.