मुंबई: इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने अपने निदेशक मंडल का विस्तार कर 10 सदस्यीय करने का फैसला लिया है और विस्तारित निदेशक मंडल में चार स्वतंत्र निदेशक होंगे. यह फैसला सह-प्रवर्तकों राकेश गंगवाल व राहुल भाटिया के बीच हालिया लड़ाई की पृष्ठभूमि में आया है. यह लड़ाई कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो ने रविवार शाम एक नियामक दाखिले में कहा, "कंपनी के निदेशक मंडल ने 20 जुलाई 2019 की हुई बैठक में आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन ऑफ द कंपनी में संशोधन का फैसला किया और निदेशक मंडल के सदस्यों की संख्या 10 करने का फैसला किया. इसमें चार स्वतंत्र निदेशक शामिल होंगे."


वर्तमान में इसके निदेशक मंडल में छह सदस्य हैं. इसमें चेयरमैन एम.दामोदरन शामिल हैं. दामोदरन पूर्व में सेबी प्रमुख रहे हैं. कंपनी ने 19 जुलाई को कहा कि इसके निदेशक मंडल ने विस्तार के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है.