दिल्ली: होली के मौके पर एयरलाइंस कंपनी हवाई यात्रियों को बड़ी सौगात दे रही हैं. स्पाइसजेट (Spicejet) और इंडिगो (Indigo) एयरलाइंस 50 से ज्यादा नई फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रहा है. नई फ्लाइट सर्विस की लिस्ट और किराया सूची दोनों कंपनियों ने जारी कर दी है.


नई फ्लाइट शुरू करेगी इंडिगो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होली के मौके पर इंडिगो ने बड़ा फैसला किया है. 28 मार्च से इंडिगो नई फ्लाइट सर्विस शुरू करेगी. इंडिगो क्षेत्रीय संपर्क योजना (Regional Connectivity Scheme) के तहत नई सर्विस शुरू करने जा रहा है जिसका फायदा यात्रियों को होगा.


इंडिगो की नई फ्लाइट सर्विस


कहां से कहां तक किराया
कोलकाता गया 2910
कोच्चि     त्रिवेंद्रम 2372
जयपुर सूरत 4329
राजमुंदरी     तिरुपति     2594
पटना            कोच्चि   5153
बैंगलुरु   शिर्डी    3556
चेन्नई      वडोदरा    3012
जयपुर      वडोदरा         3804
अगरतला   आइजोल    1540

स्पाइसजेट की नई फ्लाइट सर्विस


कहां से कहां तक किराया
अहमदाबाद     बैंगलुरू 3963
कोलकाता गुवाहाटी 3377
गुवाहाटी      दिल्ली 5192
अहमदाबाद   अमृतसर 3439
बेंगलुरु   पटना 5130
मुंबई    अजमेर 4143
पटना    सूरत 4104

ASF में 25 फीसदी का इजाफा


विमानन सुरक्षा शुल्क (Aviation Security Fee) पहले हर यात्री से 160 रुपये ली जाती थी. 1 अप्रैल से 25 फीसदी बढ़ोतरी के साथ हर यात्री से 200 रुपये लिए जाएंगे. इससे हर यात्री को पहले के मुकाबले ज्यादा किराया देना होगा. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का ASF 5.2 डॉलर से बढ़कर 12 डॉलर हो जाएगा. कुल मिलाकर अब हवाई  यात्रा के लिए यात्रियों को ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे.


ये भी पढ़ें:BMW Bike 1000 RR : हवा को मात देगी सुपर बाइक, महज 3 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 की रफ्तार


2019 और 2020 में भी बढ़ी थी ASF


इससे पहले एक सितंबर 2020 से नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों से अधिक ASF वूसलने का फैसला किया था. तब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह 4.85 डॉलर के बजाय 5.2 डॉलर हो गया था. इजाफे के बाद घरेलू हवाई यात्रियों के लिए ASF 150 रुपये के बजाय 160 रुपये का हो गया था. 2019 में भी ASF में इजाफा किया गया था तब घरेलू यात्रियों के लिए ASF 130 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया था जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह राशि 3.25 डॉलर के बजाय 4.85 डॉलर कर दी गई थी.


क्या है ASF


विमानन कंपनियां टिकट की बुकिंग के वक्त ASF वसूल कर सरकार को दे देती हैं. इस राशि का इस्तेमाल पूरे देश के हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था पर किया जाता है. हर साल करोड़ों रुपये  ASF के तौर पर कलेक्शन किए जाते हैं जिनसे देश के सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर खर्च किया जाता है. इसके अलावा नए हवाई अड्डों के लिए सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी इसी कलेक्शन से होता है.