NTPC: विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है. एनटीपीसी समूह की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 30 सितंबर तक 76,443 मेगावाट थी, जो एक साल पहले 73,824 मेगावाट थी.
Trending Photos
NTPC Share Price: देश की बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी NTPC के निदेशक मंडल ने 6,400 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजनाओं के लिए लगभग 80,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.
एनटीपीसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने ‘तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट’ के दूसरे चरण में तीन गुणा 800 मेगावाट की परियोजनाओं के लिए 29,344.85 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर निवेश की मंजूरी दे दी है. इसका असर यह हुआ कि बुधवार को कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है.
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने 20,445.69 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ‘गाडरवारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट’ के दूसरे चरण के तहत दो गुणा 800 मेगावाट की परियोजनाओं के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. इसके अलावा ‘नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट’ के दूसरे चरण के तहत तीन गुणा 800 मेगावाट की परियोजनाओं के लिए 29,947.91 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश को मंजूरी दी है.
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी
विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है. एनटीपीसी समूह की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 30 सितंबर तक 76,443 मेगावाट थी, जो एक साल पहले 73,824 मेगावाट थी.
कंपनी की स्थापित क्षमता भी एकल आधार पर सितंबर 2023 में 57,838 मेगावाट से बढ़कर सितंबर, 2024 में 59,168 मेगावाट हो गई.
सब्सिडियरी IPO पर भी होगी नजर
एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को हाल ही में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली है.
कंपनी की ओर से 18 सितंबर को सेबी के पास आईपीओ पेपर जमा किए गए थे. एनटीपीसी ग्रीन के पास 14,696 मेगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो है. इसमें से 2,925 मेगावाट की क्षमता परिचालन में और 11,771 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स के कॉन्ट्रैक्ट्स मिल चुके हैं.