BMW की इस नई बाइक के दुनिया भर में लाखों दीवाने हैं. लंबे इंतजार के बाद इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है. दावा है कि ये बाइक महज 3.1 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ सकती है. इस बाइक की टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है.
बेहद दमदार इंजन से लैस और आकर्षक लुक वाली M 1000 RR मोटरसाइकिल को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. BMW ने M 1000 RR Standard और M 1000 RR Competition वेरिएंट में उतारा है.
BMW motorrad india की इस नई स्पोर्ट सुपरबाइक को जल्द ही भारत लाया जाएगा. भारत आने से पहले ही बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया डीलरशिप पर बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है.
एंट्री लेवल वेरिएंट BMW M 1000 RR की एक्स-शोरूम कीमत 42 लाख रुपये है, वहीं BMW M 1000 RR Competition वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 45 लाख रुपये तय की गई है.
M 1000 RR बाइक में पावरफुल इंजन के साथ ही नए एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है. M 1000 RR बाइक का लुक भी बेहद शानदार है. सुपर बाइक M 1000 RR को देखते ही आपका मन इसे ड्राइव करने का कर सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़