Infosys: देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 21 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है. चालू वित्त वर्ष के लिए यह पहला अंतरिम लाभांश है. कंपनी ने 29 अक्टूबर को रिकॉर्ड तिथि और 8 नवंबर को डिविडेंड की तिथि तय की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंफोसिस के CFO जयेश संघराजका ने इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, "बोर्ड ने 21 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है जो पिछले साल से 16.7 फीसदी अधिक है."


कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी


इन्फोसिस लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने व्यापक वृद्धि के बाद आमदनी लक्ष्य बढ़ा दिया है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 6,212 करोड़ रुपये रहा था. 


तिमाही आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इन्फोसिस लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आमदनी 4.2 प्रतिशत बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये हो गई.


कंपनी ने आमदनी का लक्ष्य बढ़ाया


इन्फोसिस ने लगातार दूसरी तिमाही में 2024-25 वित्त वर्ष के लिए अपने आमदनी के लक्ष्य को बढ़ाया है. अब कंपनी को चालू वित्त वर्ष (2024-25) में आमदनी में 3.75 से 4.50 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जो पिछली तिमाही में दिए गए तीन से चार प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक है.