Narayana Murthy Flat in Kingfisher Towers: इंफोस‍िस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) ने बेंगलुरु के आलीशान किंगफिशर टावर्स में एक और फ्लैट खरीदा है. इससे पहले भी यहां पर उनका फ्लैट है. करीब 8400 वर्ग फीट एर‍िया में फैला यह लग्‍जरी फ्लैट सोलहवे फ्लोर पर स्थित है. फ्लैट में चार बेडरूम और पांच कार पार्किंग का स्‍पेस शाम‍िल है. मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया क‍ि नारायण मूर्ति ने इस फ्लैट को 50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस कीमत के साथ यह लग्‍जरी फ्लैट इस एर‍िया में रेज‍िडेंश‍ियल प्रॉपर्टी की कीमत में नया बेंचमार्क स्थापित करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

59500 रुपये प्रति वर्ग फीट का रेट


टीओआई में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार रियल एस्टेट ट्रांजेक्‍शन में नया बेंचमार्क स्थापित हुआ है. 8400 वर्ग फीट वाले इस फ्लैट के प्रत‍ि स्‍कवायर फीट रेट की बात करें तो यह 59,500 रुपये प्रति वर्ग फीट होता है. यह बेंगलुरु के ब‍िजी कमर्श‍ियल सेंटर में सबसे महंगी दर में से एक है. हालांक‍ि इस बारे में मूर्त‍ि की तरफ से क‍िसी तरह की जानकारी मीड‍िया में नहीं दी गई है. बेंगलुरु के सबसे पॉश एर‍िया यूबी सिटी में किंगफिशर टावर्स में स्‍पेशल अपार्टमेंट हैं. 4.5 एकड़ के जमीन पर बेन इस टॉवर के तीन ब्लॉक में कुल 81 अपार्टमेंट हैं.


34-मंजिला ब‍िल्‍ड‍िंग में 81 लग्जरी फ्लैट
लग्‍जरी टॉवर में 34-मंजिला ब‍िल्‍ड‍िंग में 81 लग्जरी आवास हैं. इनमें से हर फ्लैट का एवरेज साइज 8,321 वर्ग फीट है. टावर को उस जमीन पर बनाया गया है, जहां कभी विजय माल्या का पैतृक घर था. प्रेस्टीज ने किंगफिशर टावर्स में 41 लग्जरी अपार्टमेंट का अपना हिस्सा बेचा, जो प्रेस्टीज ग्रुप और माल्या के बीच 2010 में ज्‍वाइंट डेवलपमेंट था. जब प्रोजेक्‍ट को शुरू क‍िया गया तो यहां पर अपार्टमेंट को 22,000 रुपये प्रति फीट के रेट पर बेचा गया था.


अब मूर्ति ने मुंबई के एक कारोबारी से यह फ्लैट खरीदा है, जिसने करीब एक दशक पहले इस प्रॉपर्टी को खरीदा था. चार साल पहले, राइटर और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने इसी लग्जरी रेजिडेंशियल टॉवर में 23वीं मंजिल पर 29 करोड़ रुपये में पहला फ्लैट खरीदा था. इसी टॉवर में बायोकॉन की एग्‍जीक्‍यूट‍िव चेयरमैन किरण मजूमदार-शॉ शामिल हैं.


दो साल पहले कर्नाटक के एनर्जी म‍िन‍िस्‍टर केजे जॉर्ज के बेटे राणा जॉर्ज ने 35 करोड़ रुपये में यहां पर फ्लैट खरीदा था. 2017 में एंबेसी ग्रुप ने इंजीनियरिंग आउटसोर्सिंग कंपनी क्‍वेस्‍ट ग्लोबल के चेयरमैन और सीईओ अजीत प्रभु को 50 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट बेचा, यह बेंगलुरु में अब तक का सबसे बड़ा हाउस‍िंग डील है. प्रभु ने हेब्बल के पास एंबेसी वन में 16,000 वर्ग फीट के अपार्टमेंट को करीब 31,000 रुपये प्रति वर्ग फीट के रेट पर खरीदा था.