Infosys Share Price: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इंफोसिस ने प्रॉफिट में बढ़ावा देखने को मिला है. इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5,686 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. हालांकि कंपनी के तिमाही वित्तीय परिणाम अनुमान से नीचे रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंफोसिस रिजल्ट
बेंगलुरु की कंपनी इंफोसिस का आलोच्य अवधि में एकीकृत आय 16 प्रतिशत बढ़कर 37,441 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व में 4-7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 24,095 करोड़ रुपये रहा. वहीं राजस्व 20.7 प्रतिशत बढ़कर 1,46,767 करोड़ रुपये रहा.


                                                                                                                                                                                                             


इंडियन रेलवे पुरानी पेंशन योजना
7th पे कमीशन PPF स्कीम अपडेट
गोल्ड प्राइस टुडे नितिन गडकरी टोल टैक्स

इंफोसिस
इंफोसिस के पास फिलहाल कई सौदे हैं. इसको लेकर इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने बयान में कहा कि हमें अपने ग्राहकों की तरफ से दक्षता और लागत में सुधार के साथ ही एकीकरण को लेकर मजबूत रुझान देखने को मिल रहा है. लिहाजा कई सौदे पाइपलाइन में हैं.


इंफोसिस शेयर प्राइज
वहीं आज इंफोसिस के शेयर के दाम में गिरावट भी देखी गई है. कंपनी का शेयर 3.14 फीसदी यानी 44.90 रुपये की गिरावट के साथ 13 अप्रैल 2023 को बंद हुआ है. इंफोसिस के शेयर की एनएसई पर क्लोजिंग 1383.40 रुपये के भाव पर हुई. इंफोसिस का 52 वीक हाई 1757.50 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 1355 रुपये रहा है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|