Infosys Q4 Results: देश क दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के जनवरी-मार्च तिमाही में नतीजे सामने आ गए हैं. कंपनी ने बंपर मुनाफा कमाया है.  वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में इंफोसिस के मुनाफे में 30 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का मुनाफा 7969 करोड़ रुपये रहा है. अगर बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में देखें तो समान तिमाही में इंफोसिस को 6128 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नतीजों की बात करें तो इंफोसिस को चौथी तिमाही में ऑपरेशंस से 37923 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला, जो तीसरी तिमाही में 37441 करोड़ रुपये रहा था. भले ही कंपनी के रेवेन्यू में कुछ खास फर्क नहीं पड़ा हो, लेकिन कंपनी का मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी ने शेरधारकों के लिए वित्त वर्ष 23-24 के लिए 20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है. वहीं निवेशकों को 8 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड भी देगी.  


बता दें कि 23 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कंपनी के कर्मचारियों का हेडकाउंट गिर गया है. वित्त वर्ष 2023-24 में इंफोसिस में कर्मचारियों की कुल संख्या में 25994 की कमी आई है. साल 2001 के बाद पहली बार इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या घट गई है. इस वित्त वर्ष में कंपनी का कुल हेडकाउंट 317240 रहा है. बता दें कि इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति ने युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि जब युवा 70 घंटे काम करेंगे तब देश तरक्की करेगी. हालांकि उनके इस बयान को लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थी.