Mutual Fund में करते हैं SIP? तो एक अहम बात आपको जरूर जान लेनी चाहिए, वरना...
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड उद्योग में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के माध्यम से निवेश वित्त वर्ष 2022-23 में 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.56 लाख करोड़ रुपये हो गया. इससे पता चलता है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद एसआईपी पर खुदरा निवेशकों का भरोसा बना हुआ है.
Mutual Fund Update: म्यूचुअल फंड के जरिए निवेशकों का एकत्र धन स्टॉक, बॉन्ड और अल्पकालिक ऋण जैसी प्रतिभूतियों में इंवेस्ट किया जाता है. म्यूचुअल फंड की संयुक्त होल्डिंग्स को इसके पोर्टफोलियो के रूप में जाना जाता है. निवेशक म्यूचुअल फंड में शेयर खरीदते हैं. प्रत्येक शेयर फंड में एक निवेशक के हिस्से के स्वामित्व और उससे होने वाली आय का प्रतिनिधित्व करता है. वहीं एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट किया जाता है. हालांकि अब एसआईपी को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है.
म्यूचुअल फंड इंवेस्टमेंट
म्यूचुअल फंड उद्योग में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के माध्यम से निवेश वित्त वर्ष 2022-23 में 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.56 लाख करोड़ रुपये हो गया. इससे पता चलता है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद एसआईपी पर खुदरा निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने इसको लेकर आंकड़े भी जारी किए हैं.
इंडियन रेलवे | पुरानी पेंशन योजना |
7th पे कमीशन | PPF स्कीम अपडेट |
गोल्ड प्राइस टुडे | नितिन गडकरी टोल टैक्स |
इंवेस्टमेंट टिप्स
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में एसआईपी के माध्यम से 1.24 लाख करोड़ रुपये जबकि 2020-21 में 96,080 करोड़ रुपये जुटाए गए. म्यूचुअल फंड में एसआईपी के माध्यम से संग्रह पिछले सात वर्ष में तीन गुना हो गया है. वित्त वर्ष 2016-17 में यह 43,921 करोड़ रुपये था.
एसआईपी प्रवाह
इसके साथ ही मासिक आधार पर एसआईपी में प्रवाह मार्च, 2022 के 12,328 करोड़ रुपये से मार्च, 2023 में 14,276 करोड़ रुपये के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया. यह 16 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. वित्त वर्ष के दौरान मासिक आधार पर औसतन एसआईपी प्रवाह करीब 13,000 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|