नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामले और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से इसे महामारी घोषित करने के बाद बाजार में कोहराम जारी है. सेंसेक्स में 2,500 अंक और निफ्टी में 734 अंक की गिरावट अभी तक दर्ज हो चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. बताते चलें कि सुबह 11 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2,500 अंकों की कमजोरी के साथ 33,188 तक गिर गए. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 759 अंक की कमजोरी के साथ 9,699 तक लुढ़क गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार के जानकारों का कहना है कि इस साल एक दिन की ये सबसे बड़ी गिरावट है. लगातार हो रहे बिकवाली की वजह से सिर्फ शुरुआती 3 घंटों में निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. 


इन स्टॉक्स को नुकसान
सेंसेक्स में फिलहाल एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक, रिलायंस इंड्स्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील लाल निशान से नीचे नजर आ रहे हैं. इसी तरह निफ्टी में एशियन पेंट, डॉ. रेड्डी, आइशर मोटर्स, भारती एयरटेल, सिबला और मारुति सुजुकी के शेयर में गिरावट है.


बाजार के जानकारों ने बताया कि कोरोनावायरस का प्रकोप दुनियाभर में गहराने और इससे निपटने के लिए उठाए जा रहे एहतियाती कदमों से बाजार में घबराहट का माहौल बना हुआ है. कोरोना का कहर और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी की आशंका बनी हुई है, जिसके चलते बिकवाली का दबाव बना हुआ है.


ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में लगी हुई है आग, कमजोर दिल वाले न करें ट्रेडिंग


डॉलर के मुकाबले रुपया फिसला
डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 61 पैसे फिसलकर 74.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. कोरोनावायरस का प्रकोप दुनियाभर में गहराने के कारण वैश्विक बाजार पर मंदी की आशंकाओं से देसी करेंसी में कमजोरी आई है. रुपया बीते सत्र में मजबूती के साथ 73.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, लेकिन वैश्विक बाजार से मिले संकेतों और कोरोनावायरस को लेकर घरेलू बाजार में घबराहट के कारण रुपये में फिर कमजोरी आई है.