Starbucks: ग्लोबल कॉफी चेन कंपनी स्टारबक्स के बंद होने की खबरों को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने आधारहीन बताया है. कंपनी ने उस रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि बढ़ते घाटे और हाई ऑपरेशनल कॉस्ट के कारण अमेरिकी कॉफी चेन स्टारबक्स जल्द ही भारत से बाहर निकल सकती है. तीन प्रमुख भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों को लिखे पत्रों में, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने रिपोर्ट को "आधारहीन" बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 दिसंबर को एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि स्टारबक्स जल्द ही भारत छोड़ सकता है. 'ज्यादा लागत, खराब स्वाद और बढ़ते घाटे के कारण स्टारबक्स भारत से बाहर निकल जाएगा' हेडिंग के साथ पब्लिश रिपोर्ट में कहा गया था कि स्टारबक्स कॉफी की कीमत ज्यादा होने और लोकल में सस्ते ऑप्शन होने के कारण लोग स्टारबक्स जाना कम कर दिए हैं. इस कारण बेहद लोकप्रिय ग्लोबल कॉफी चेन स्टारबक्स भारत में अपनी दुकान बंद कर सकती है.


नए स्टोर खोलने में देरी


हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया था कि टाटा या स्टारबक्स के अधिकारी ने इस खबर को लेकर पुष्टि नहीं की है. इसमें यह दावा किया गया था भारत में स्टारबक्सको "अत्यधिक महंगा माना जाता है. रिपोर्ट में कहा गया था कि अपनी जबरदस्त प्लान के बावजूद स्टारबक्स को भारत में मुनाफा कमाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. 


घाटा बढ़कर 80 करोड़ के पार


हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में यह खबर ऐसे समय में सामने आई थी जब स्टारबक्स इंडिया की ओर से इसकी पुष्टि की गई थी कि नए स्टोर खोलने की योजना में अभी देरी होगी. स्टारबक्स ने साल 2012 में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ पार्टनरशिप के जरिए भारत में एंट्री ली थी. 


इस साल मई में जारी टीसीपीएल की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और अमेरिकी कॉफी चेन स्टारबक्स के संयुक्त उद्यम टाटा स्टारबक्स प्राइवेट लिमिटेड का घाटा बढ़कर ₹81 करोड़ हो गया है.