नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) करने में अगर आपको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो आपके लिए जरूरी सूचना है. आयकर विभाग (Income Tax) ने अपनी वर्तमान ई-फाइलिंग वेबसाइट को बंद कर दिया है. ऐसे में टैक्सपेयर्स 6 जून तक रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे.


लॉन्च होने जा रही नई वेबसाइट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि, 'हम ईज ऑफ लिविंग (Ease of Living) की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ाते हुए 7 जून को नया ई-फाइलिंग पोर्टल (www.incometax.gov.in) लॉन्च करने जा रहा है. नया पोर्टल अधिक यूजर फ्रेंडली है, जिसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं.' यानी अब टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स फाइल करने के लिए इसी वेबसाइट का यूज करना होगा.



क्या होता है e-Filing Portal?


आपको बताते चलें कि टैक्सपेयर्स ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए अपने इंडिविजुअल या बिजनेस कैटगरी के इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) को फाइल करते हैं. इसके अलावा इस पोर्टल के जरिए रिफंड के लिए आवेदन किया जा सकता है, और टैक्स से जुड़े अन्य कार्य किए जाते हैं. टैक्समैन इस पोर्टल के जरिए नोटिस जारी करते हैं, उन्हें टैक्सपेयर से रिस्पांस मिलता है और वे क्वेरीज पर रिस्पांस देते हैं. इसके अलावा इस पोर्टल के जरिए एसेसमेंट्स, अपील्स, एग्जेंप्शन और पेनाल्टी को लेकर कम्युनिकेशन किया जाता है.


LIVE TV