मर्जर के बाद एयर इंडिया का एक और फैसला, 5 रूटों पर Vistara के A320 विमान का करेगी इस्तेमाल, जानिए यात्रियों के लिए क्या होगा खास ?
Advertisement
trendingNow12533906

मर्जर के बाद एयर इंडिया का एक और फैसला, 5 रूटों पर Vistara के A320 विमान का करेगी इस्तेमाल, जानिए यात्रियों के लिए क्या होगा खास ?

एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर पूरा हो चुका है. एयर इंडिया के साथ आने के बाद अब एयरलाइंस का विस्तार हो रही है.

 मर्जर के बाद एयर इंडिया का एक और फैसला, 5 रूटों पर Vistara के A320 विमान का करेगी इस्तेमाल, जानिए यात्रियों के लिए क्या होगा खास ?

Air India Vistara: एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर पूरा हो चुका है. एयर इंडिया के साथ आने के बाद अब एयरलाइंस का विस्तार हो रही है. अब एयरलाइन ने 5 रूटों पर विस्तारा की विमानों के इस्तेमाल की बात कही है.  एयर इंडिया महानगरों के बीच पांच प्रमुख मार्गों पर विस्तारा के ए320 विमान का इस्तेमाल करेगी. 

विस्तारा के ए320 विमानों का इस्तेमाल  

एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह विस्तारा के ए320 विमानों को महानगरों के बीच पांच प्रमुख मार्गों पर तैनात करेगी. इन मार्गों में दिल्ली-मुंबई और मुंबई-हैदराबाद हवाई मार्ग भी शामिल हैं. टाटा समूह के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन दिल्ली और मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद के बीच एक-एक बड़े आकार के विमान के साथ एक उड़ान संचालित करना जारी रखेगी. 

विस्तारों के विमान भरेंगे उड़ान  

इन मार्गों पर बोइंग 777 या एयरबस ए350 विमान तैनात किए जाएंगे. पूर्ण सेवा प्रदाता विस्तारा का इसी महीने एयर इंडिया के साथ विलय कर दिया गया था.  बुकिंग के समय यात्रियों को विकल्प प्रदान करते हुए विस्तारा विमानों द्वारा संचालित उड़ानों के नंबर ‘एआई2’ से शुरू होते हैं.  एयर इंडिया ने बयान में कहा कि महानगरों से महानगरों के बीच पांच मार्गों पर उड़ानें पूर्ववर्ती विस्तारा के ए320 शृंखला के विमानों के साथ संचालित होंगी.  इनमें तीन श्रेणी - बिजनेस, प्रीमियम इकनॉमी और इकनॉमी श्रेणी होंगी.  ये मार्ग- दिल्ली और मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु, तथा मुंबई और हैदराबाद हैं. बता दें कि वर्तमान में एयर इंडिया के पास 208 विमानों का बेड़ा है, जिसमें लगभग 67 बड़े विमान शामिल हैं. इनपुट- भाषा  

Trending news