अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल, बर्नार्ड को पछाड़ ये शख्स बना दुनिया का धनकुबेर
Bernard Arnault Networth: जेफ बेजोस की संपत्ति 2.16 बिलियन डॉलर बढ़कर 201 बिलियन डॉलर हो गई है. वह लिस्ट में अकेले ऐसे शख्स हैं, जिनकी संपत्ति 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. अर्नाल्ट को बुधवार को 2.80 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.
Jeff Bezos Networth: दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में लगातार दूसरे दिन बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. लंबे समय बाद अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस फिर से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़कर यह ताज हासिल किया है. कुछ दिन पहले ही बर्नार्ड अर्नाल्ट ने एलन मस्क को पछाड़कर अरबपतियों की लिस्ट पर कब्जा किया था. लेकिन उनकी यह बादशाहत कुछ ही दिन बरकरार रह सकी. अब लंबे समय बाद जेफ बेजोस को यह ताज मिला है. इस साल इस लिस्ट में तीन बार बदलाव हो चुका है.
जेफ बेजोस की संपत्ति 201 बिलियन डॉलर हो गई
हाल ही में हुए बदलाव के बाद जेफ बेजोस की संपत्ति 2.16 बिलियन डॉलर बढ़कर 201 बिलियन डॉलर हो गई है. वह लिस्ट में अकेले ऐसे शख्स हैं, जिनकी संपत्ति 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. अर्नाल्ट को बुधवार को 2.80 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है और उनकी संपत्ति घटकर 199 बिलियन डॉलर रह गई. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 201 बिलियन डॉलर है. इस साल उनकी संपत्ति में 24 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.
एलन मस्क को बढ़ा नुकसान
कभी नंबर 1 पर रहने वाले एलन मस्क को इस साल 40.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है और उनकी संपत्ति घटकर 189 बिलियन डॉलर रह गई है. अरबपतियों की लिस्ट में कल हुए फेरबदल में अधिकतर लोगों को फायदा हुआ है. अरबपतियों की सूची में गौतम अडानी एक पायदान फिसलकर 16वें नंबर पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति बढ़कर 95.7 बिलियन डॉलर हो गई है. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर और मजबूत हुए हैं. उनकी संपत्ति में 561 मिलियन डॉलर की बढ़त देखी गई.
टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में सभी को फायदा मिला है. एलन मस्क की नेटवर्थ 3.10 अरब डॉलर बढ़ गई है. मार्क जुकरबर्ग को 3.23 अरब डॉलर का फायदा हुआ है. इससे पहले गौतम अडानी की दौलत 2.04 अरब डॉलर घट गई. वह उस समय खिसककर 15वें पायदान पर आ गए थे.