Jeff Bezos Networth:  हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में दुनिया के 10 अमीरों की सूची जारी की थी. उस सूची की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इन अमीरों के पास इतना धन है कि दुनिया के कई मुल्कों की जीडीपी की चमक फीकी पड़ जाए. उस सूची में नंबर वन पायदान पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क काबिज हैं. दूसरे नंबर पर मोएट हेनेसी लुइस के सीईओ बर्नाल्ड अर्नाल्ट और तीसरे नंबर पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं. अमीरों की इस सूची में इस समय लड़ाई नंबर एक की कुर्सी के लिए नहीं है बल्कि नंबर दो के लिए है, बर्नाड अर्नाल्ट अपने नंबर 2 के ओहदे को बचाए रखने में कामयाब होंगे या जेफ बेजोस वो तमगा छीन लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर


ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस और बर्नाड अर्नाल्ट के बीच फासला बेहद कम रह गया है. दोनों के बीच नंबर दो की कुर्सी के बीच का अंतर महज 1 अरब डॉलर का है. बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द जेफ बेजोस, अर्नाल्ट को तीसरे नंबर पर धकेल देंगे. अर्नाल्ट की नेटवर्थ 886 मिलियन घटकर 170 अरब डॉलर पर है वहीं जेफ बेजोस की संपत्ति में 3.51 अरब का इजाफा हुआ है और अब वो 169 अरब डॉलर पर है.यानी की दोनों के बीच फासला बेहद कम है. अब यहां नंबर 2 और 3 के बाद क्या बर्नाल्ड अर्नाल्ट और जेफ बेजोस एलन मस्क को टक्कर दे पाएंगे तो जवाब ना में होगा. दरअसल मस्क की नेटवर्थ इस समय 245 अरब डॉलर है. 


मस्क अभी भी नंबर 1 पर


अगर आप बर्नाल्ड अर्नाल्ट और मस्क की संपत्ति के अंतर को देखें तो दोनों के बीच अंतर 75 अरब डालर का है और जेफ बेजोस 76 अरब डॉलर पीछे हैं. जानकारों के मुताबिक इस आंकड़े को पाट पाना आसान नहीं होगा. अमीरों की सूची में अगर दूसरों की बात करें तो मार्क जुकरबर्ग, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और बिल गेट्स का खास नाम है. अमीरों की सूची में बाकी और नाम मस्क, अर्नाल्ट और जेफ बेजोस से काफी पीछे हैं.