Jhansi News: झांसी में एक नर्सिंग छात्रा का अपहरण कर लिया गया. बदमाशों ने परिजनों से लाखों रुपये की फिरौती की मांग की और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को सूचित कर कार्रवाई की मांग की है.
Trending Photos
Jhansi News: झांसी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां की रहने वाली नर्सिग की छात्रा है, जो कॉलेज के लिए घर से निकली थी. लेकिन, वह अचानक रास्ते में लापता हो गई. छात्रा के पिता के मोबाइल पर जब व्हाट्सएप कॉल आई, तब उनको किडनैप होने की जानकारी मिली.
क्या है पूरा मामला?
झांसी के टोडी फतेहपुर की रहने वाली नंदनी जीएनएम नर्सिंग की छात्रा है, 17 नवंबर को कॉलेज के लिए घर से निकली थी. लेकिन, वह अचानक रास्ते में लापता हो गई. जब शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी बीच, छात्रा के पिता के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई. इस कॉल में छात्रा का एक वीडियो था, जिसमें उसे बंधक बनाकर किडनैपर्स ने 6 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. अगर फिरौती नहीं दी गई, तो छात्रा को जान से मारने की धमकी दी गई.
छात्रा की मां ने लगाई न्याय की गुहार
छात्रा की मां ने कहा कि बेटी को बचाने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि पुलिस जल्दी से जल्दी उसे सुरक्षित वापस लाएगी और आरोपियों को सजा दिलवाएगी. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्रा की सकुशल लाने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढे़: पूरे बुंदेलखंड के लिए वरदान है झांसी मेडिकल कॉलेज, देश के सबसे बड़े अस्पतालों में एक
इसे भी पढे़: झांसी में बच्चों की मौतों के मुजरिम! तीन साल से खाली थे आग बुझाने वाले सिलेंडर, नहीं बजा फायर सेफ्टी अलार्म
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Jhansi News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!