Jio Financial Services Q3 results: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की एक और कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर-Q3FY24) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर घटकर 293 करोड़ रुपये रहा है. पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के नेट प्रॉफिट 56 फीसदी गिर गया है. वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी को 668 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही कंपनी का कंसॉलिडेट रेवेन्यू में भी गिरावट आई है. इसमें करीब 32 फीसदी की गिरावट आई है. कंसॉलिडेट रेवेन्यू इस तिमाही में 413.61 करोड़ रुपये रहा है. रिलायंस ने पिछले साल ही अपने फाइनेंशियल बिजनेस को अलग करके यह कंपनी बनाई है. इसके बाद में शेयर्स को मार्केट में लिस्ट किया गया है. 


आज 5 फीसदी बढ़े कंपनी के शेयर्स


आपको बता दें सोमवार को कारोबार के बाद में कंपनी के शेयर्स 4.82 फीसदी की बढ़त के साथ 267.35 के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयर्स 9.52 फीसदी बढ़े हैं. अगर एक महीने की बात की जाए तो इस अवधि में कंपनी के शेयर्स 11.33 फीसदी चढ़े हैं. 


रिलायंस के शेयर में भी रही बढ़त


इसके अलावा रिलायंस के शेयर की बात की जाए तो उसमें भी 1.63 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. आज के कारोबार के बाद रिलायंस का शेयर 2,786.00 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले 5 दिनों में रिलायंस का स्टॉक 7.08 फीसदी बढ़ा है. 


खबर अपडेट हो रही है...