Wai Wai Noodles: अपने देश में क‍ितने अरबपत‍ि हैं? अगर यह सवाल कोई करें तो ल‍िस्‍ट में मुकेश अंबानी से शुरू होकर सैकड़ों नाम शाम‍िल हो जाते हैं. लेक‍िन शायद ही आपको पता हो क‍ि पड़ोसी देश नेपाल में एक ही अरबपत‍ि है और उनका नाम है बिनोद चौधरी (Binod Chaudhary). पहले बार सुनकर भले ही आपको यकीन न हो लेक‍िन यही हकीकत है. व‍िनोद चौधरी के नेपाल में कई अलग-अलग तरह के ब‍िजनेस हैं. लेक‍िन उनकी देश के अंदर और देश के बाहर असली पहचान इंस्टेंट नूडल ब्रांड वाई वाई से होती है. वाई वाई को लोग इतना पसंद कर रहे हैं क‍ि देश में मैगी को भी चुनौती दे रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल संपत्ति 1.8 बिलियन डॉलर के करी‍ब


फोर्ब्स मैग्‍जीन के अनुसार नेपाल के अरबपत‍ि चौधरी की कुल संपत्ति 1.8 बिलियन डॉलर के करी‍ब है. हालांक‍ि दुन‍ियाभर में अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में नंबर पर एलन मस्‍क (442 बिलियन डॉलर) या फ‍िर मुकेश अंबानी (95.9 बिलियन डॉलर) के मुकाबले तो यह बहुत कम है. लेक‍िन अपनी इस संपत्‍त‍ि के साथ बि‍नोद चौधरी नेपाल के अकेले अरबपति हैं. चौधरी की लाइफ जर्नी भी काफी अजीब है. उन्‍होंने अपने अपना कर‍ियर अकाउंट‍िंग में शुरू करने के बारे में सोचा.


पापा की बीमारी के बाद ब‍िजनेस में आए
इसके ल‍िए उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की पढ़ाई भारत में करने का प्‍लान क‍िया. लेक‍िन पापा के बीमार होने से वह अपने इस सपने को साकार नहीं कर सके और उन्‍हें पर‍िवार की ज‍िम्‍मेदारी संभालनी पड़ी. इसके ल‍िए उन्‍होंने ब‍िजनेस का रुख क‍िया. काठमांडू की एक ब‍िजनेस फैम‍िली में जन्म लेने वाले बिनोद चौधरी को बचपन से ही ब‍िजनेस से जुड़ा कुछ अलग करने का शौक था. उन्होंने जेआरडी टाटा जैसे सफल उद्योगपतियों से प्रेरणा ली. अपनी मेहनत और सोच के दम पर उन्होंने अपने ब‍िजनेस का व‍िस्‍तार क‍िया.


नूडल्स के प्‍लान ने उनकी लाइफ को बदल द‍िया
थाईलैंड की यात्रा के दौरान उन्हें इंस्टेंट नूडल्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखा. इसके बाद उनके मन में व‍िचार आया क‍ि वे भी नूडल्स का कारोबार शुरू करें. नूडल्स के प्‍लान ने उनकी लाइफ को एकदम बदलकर रख द‍िया. यहां से लौटकर उन्होंने नेपाल में वाई वाई नूडल्स को पेश किया. इस ब्रांड ने भारत और दूसरे बाजारों में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. भारत में मैगी के दबदबे के बावजूद वाई वाई को लोग काफी पसंद करते हैं.


नेपाल के मार्केट में सुजुकी की कारों को भी पेश क‍िया
ब‍िनोद चौधरी के कई ब‍िजनेस हैं लेक‍िन उनकी असली पहचार वाई वाई नूडल्‍स के कारण ही होती है. उनका कारोबारी साम्राज्य इसके दम पर ही आगे बढ़ा है. उन्होंने नेशनल पैनसोनिक के साथ साझेदारी की है और नेपाली मार्केट में सुजुकी की कारें भी पेश कीं. 1990 के दशम में चौधरी ने सिंगापुर में स‍िन्‍नोवेशन ग्रुप की शुरुआत की. 1995 तक उन्‍होंने नेपाल के नाब‍िल बैंक (Nabil Bank) में कंट्रोल‍िंग स्‍टेक हास‍िल कर ल‍िया. इससे उनकी व‍ित्‍तीय हालत और ज्‍यादा मजबूत हो गई.


लोगों की मदद के ल‍िए कई बार कदम उठाया
बिनोद चौधरी सफल कारोबारी होने के साथ बड़े परोपकारी भी हैं. उन्‍होंने देश के बेघर लोगों की मदद के ल‍िए कई बार कदम उठाया है. साल 2015 में नेपाल में आए भूकंप के बाद उन्‍होंने प्रभावित क्षेत्रों में घरों और स्कूलों के पुनर्निर्माण में मदद की. इसके ल‍िए उन्‍होंने 20 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का दान द‍िया. इसके अलावा उस समय उन्होंने जरूरतमंदों को वाई वाई नूडल्स और जूस के पैकेट की सप्‍लाई की.