Kotak Mahindra Bank Hikes Interest Rates: प्राइवेट सेक्‍टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से सेव‍िंग अकाउंट में 50 लाख रुपये से अधिक की जमा पर ब्याज दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर चार प्रतिशत करने की घोषणा की गई है. एक दिन ही पहले ही रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत किया है.


50 लाख से ज्‍यादा के बैलेंस पर 4 प्रत‍िशत का ब्‍याज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया क‍ि फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट (Fixed Deposit) दरें भी 0.25 प्रतिशत तक बढ़ाई गईं हैं. बयान के अनुसार बचत खाते में 50 लाख रुपये से अधिक के बैलेंस पर अब चार प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा. पहले यह दर 3.50 प्रतिशत थी. वहीं 50 लाख रुपये से कम की जमा पर 3.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा.


IOB ने भी रेपो रेट आधारित ब्याज दरें बढ़ाई


इससे पहले बुधवार को आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद होम लोन देने वाली सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी HDFC Ltd. ने रिटेल प्राइम लैंडिंग रेट को आधा प्रतिशत बढ़ा दिया है. सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवसीज बैंक (IOB) ने भी रेपो रेट आधारित ब्याज दरें बढ़ा दी हैं.


HDFC Ltd. ने गुरुवार को शेयर बाजार को सूचना भेजकर बताया कि उसने होम लोन के लिए रिटेल प्राइम लैंडिंग रेट 0.50 प्रतिशत बढ़ा दिया है. रेट में यह बढ़ोतरी 10 जून से लागू की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक महीने में यह चौथा मौका है, जब  HDFC Ltd. ने अपने होम लोन की दरों में बढ़ोतरी की है.