नई दिल्ली: 30 जून तक PAN कार्ड को Aadhar से लिंक कराना अनिवार्य (PAN-Aadhar Link) है. अगर अब तक आपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो 30 जून से पहले कर लें वरना आपको 1000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा. यह नियम धारा 234एच (आयकर कानून 1961 में जोड़े गए) के कारण हुआ है. सरकार ने इसे 23 मार्च को लोकसभा में पारित वित्त विधेयक 2021 के अंतर्गत पास कराया है.


सरकार ने दिया डेट लाइन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने इसके लिए अंतिम तारीख 30 जून रखा है. अगर आप निर्धारित डेट (Pan Aadhaar Link Last Date) से पहले अपने आधार को पैन से नहीं जोड़ते हैं तो इसके लिए आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. तो आज यहां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे आधार को पैन (Pan-Aadhaar Link Status) से लिंक करवा सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर कोई व्यक्ति लास्कट डेट तक अपने पैन को आधार से नहीं जोड़ता है तो उसका पैन डीएक्टिव हो जाएगा.


ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म! आज से Yamuna Expressway पर FASTag सिस्टम शुरू, जान लें ये जरूरी नियम और शर्तें


नहीं कर पाएंगे वित्तीय लेनदेन


अगर आपका पैन निष्क्रिय हो जाता है तो वित्तीय लेनदेन भी नहीं कर पाएंगे. जहां भी पैन की जरूरत होगी वहां पर आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसका असर सभी तरह के बैंकिंग लेनदेन, म्यूचुअल फंड, डीमैट खाता खोलने, नया बैंक खाता खोलने पर पड़ेगा. इस आसान तरीके से आप अपना पैन कार्ड लिंक कर सकते हैं. 


ऐसे करें PAN Card Aadhaar Card Link


1. अगर आपने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर लिया है तो अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं.
2. सबसे पहले आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in की अब नई वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं.
3. यहां नीचे 'Link Aadhaar' के विकल्प पर क्लिक करें.
4. अपने स्टेट्स को देखने के लिए 'Click here' पर क्लिक करें.
5. अब यहां आप अपने आधार और पैन कार्ड की डिटेल्स भरें.
6. अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से पहले से लिंक हैं तो आपको your PAN is linked to Aadhaar Number लिखा दिखाई देगा.
7. लेकिन अगर आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो आप इस लिंक  https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर क्लिक करें.
8. अब आप Link Aadhaar पर क्लिक करें.
9. अब आप यहां अपनी डिटेल्स भरें.
10. इसके बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.


मैसेज भेज कर करें लिंक 


SMS सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 567678 या 56161 पर मैसेज भेज कर आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV