Business News Live: रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 82.70 प्रति डॉलर पर
Business News: SGX Nifty भी 72 अंक टूटकर 18,289.5 अंक पर ट्रेड कर रहा है. डाउ जोंस 231.07 अंक गिरकर 33,055.50 अंक पर बंद हुआ. नैस्डैक भी 160.53 अंक नीचे गिरकर 12,560.25 अंक पर बंद हुआ.
Business News Live Updates: शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से चल रही तेजी पर आज विराम लग सकता है. अमेरिकी और एशियाई बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty भी 72 अंक टूटकर 18,289.5 अंक पर ट्रेड कर रहा है. डाउ जोंस 231.07 अंक गिरकर 33,055.50 अंक पर बंद हुआ. नैस्डैक भी 160.53 अंक नीचे गिरकर 12,560.25 अंक पर बंद हुआ.
जापान का निक्केई और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी नरमी देखी जा रही है. इससे पहले घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को BSE सेंसेक्स 18 अंक चढ़कर 61,981 पर और निफ्टी 19 अंक की तेजी के साथ 18,333 अंक पर बंद हुए थे.
नवीनतम अद्यतन
रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 82.70 प्रति डॉलर पर
विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 15 पैसे की तेजी के साथ 82.70 (अस्थायी) प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 182.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.सोना 250 रुपये चढ़ा
वैश्चिक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 250 रुपये की तेजी के साथ 63,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में तेजी रही.शेयर बाजार में गिरावट
सेंसेक्स में 208.01 अंक (0.34%) की गिरावट देखने को मिली है. वहीं निफ्टी में 62.60 अंक (0.34%) की गिरावट आई है.देश का विदेशी मुद्रा भंडार किसी जरूरत को पूरा करने के लिए संतोषजनक स्थिति में: गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत है और यह अगले पांच-छह साल में खराब-से-खराब परिस्थितियों में देश की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए संतोषजनक स्थिति में है.सोने-चांदी में फिर आई तेजी
सोने और चांदी की कीमत में मंगलवार को गिरावट आने के बाद बुधवार को इनके रेट में तेजी देखी गई. दूसरी तरफ यह भी खबर है कि 2000 रुपये के नोट की वापसी का नियम आने के बाद ज्वैलर सोने को 5 से 10 प्रतिशत का प्रीमियम लेकर बेच रहे हैं. बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में तेजी देखी गई जबकि एमसीएक्स (MCX) पर इसके रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली. इसी तरह एमसीएक्स (MCX) चांदी के रेट में भी गिरावट आई.खरीदारी के लिए मोबाइल नंबर देना जरूरी नहीं
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने खुदरा विक्रेताओं को कुछ सर्विस देने के लिए ग्राहकों की पर्सनल डिटेल या मोबाइल नंबर लेने पर जोर नहीं देने का आदेश दिया है. ग्राहकों की शिकायतें मिलने के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों ने कई खुदरा विक्रेताओं के बारे में शिकायत की है.सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी
गुजरात सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में एक ही बार में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. महंगाई भत्ते में की गई यह बढ़ोतरी 4-4 प्रतिशत के हिसाब से दो बार में लागू होगी. इसमें से पहला डीए हाइक 1 जुलाई 2022 से और दूसरा डीए हाइक 1 जनवरी 2023 से लागू होगा.रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 82.77 प्रति डॉलर पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 8 पैसे की बढ़त के साथ 82.77 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मई में हुई बैठक के ब्योरे का इंतजार है. ऐसे में रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है.शेयर बाजार में रिकवरी का माहौल
बुधवार सुबह लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बाद अब शेयर बाजार में रिकवरी देखी जा रही है. सुबह करीब 10.35 बजे 74.58 अंक की तेजी के साथ 62,056.37 अंक पर कारोबार करता देखा गया. इसी तरह, निफ्टी 17.15 अंक की तेजी के साथ 18,365.15 अंक पर कारोबार कर रहा है.निफ्टी के टॉप गेनर शेयर
TECH MAHINDRA
DRREDDY
BRITANNIA
KOTAK BANK
MARUTIनिफ्टी के टॉप लूजर शेयर
HINDALCO
M&M
ICICI BANK
HDFC BANK
ADANI PORTSसेंसेक्स के टॉप गेनर शेयर
मारुति
पावरग्रिड
कोटेक बैंक
टेक महिंद्रा
आईटीसीसेंसेक्स के टॉप लूजर शेयर
महिंद्रा एंड महिंद्रा
आईसीआईसीआई बैंक
एचडीएफसी
एचडीएफसी बैंक
इंडसइंड बैंकशेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से चली आ रही तेजी पर बुधवार को विराम लग गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान के साथ खुले. सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरकर 61,834.28 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी 18,294.80 अंक पर खुला. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर में गिरावट देखी जा रही है.खरीदारी के लिए मोबाइल नंबर देना जरूरी नहीं
अगर आपसे भी किसी स्टोर पर बिलिंग के दौरान मोबाइल नंबर मांगा जाता है तो यह खबर जरूरत पढ़िएगा. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने खुदरा विक्रेताओं को कुछ सर्विस देने के लिए ग्राहकों की पर्सनल डिटेल या मोबाइल नंबर लेने पर जोर नहीं देने का आदेश दिया है. ग्राहकों की शिकायतें मिलने के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है.स्पाइसजेट एयरलाइन बढ़ाई सैलरी
बजट एयरलाइन सर्विस देने वाली स्पाइसजेट एयरलाइन ने पायलटों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी है. एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि पायलटों का 75 घंटे की उड़ान के लिए हर महीने की सैलरी बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये कर दी गई है. नई सैलरी 16 मई, 2023 से लागू होगी. इससे पहले एयरलाइन ने नवंबर, 2022 में पायलटों का मासिक वेतन बढ़ाकर 80 घंटे की उड़ान के लिए 7 लाख रुपये किया था.