Stock Market Live Update: तेजी के साथ खुले शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद, सेंसेक्‍स 15 अंक चढ़ा

क्रियांशु सारस्वत Fri, 23 Feb 2024-4:43 pm,

Business News: ग्‍लोबल मार्केट के अध‍िकतर इंडेक्‍स में तेजी देखे जाने के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार भी चढ़कर खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 200 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 73,394 अंक पर खुला. न‍िफ्टी सूचकांक 22,290 अंक पर खुला.

Share Market Live: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले सकारात्‍मक नतीजों के दम पर भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन नए र‍िकॉर्ड पर पहुंच गया. डाउ 456 अंक चढ़कर 39,069 अंक पर और नैस्‍डैक 460.75 अंक चढ़कर 16,041.60 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार सुबह घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 200 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 73,394 अंक पर खुला. न‍िफ्टी सूचकांक 22,290 अंक पर खुला. एक द‍िन पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. सेंसेक्‍स 535.15 अंक उछलकर 73,158 अंक पर और निफ्टी सूचकांक 162.40 अंक चढ़कर 22,217.45 अंक पर बंद हुआ. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-


 

नवीनतम अद्यतन

  • शेयर बाजार में मामूली ग‍िरावट
    हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन तेजी के साथ शुरू हुए शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के अंत में ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 15.44 अंक की मामूली गिरावट के साथ 73,142.80 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान एनएसई निफ्टी 22,212 अंक पर करीब स्थिर रहा. शुक्रवार को बैंक न‍िफ्टी में ग‍िरावट और न‍िफ्टी फाइनेंस में तेजी देखी गई.

  • सोने-चांदी में ग‍िरावट
    सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में शुक्रवार को ग‍िरावट देखी जा रही है. कारोबारी सत्र के दौरान सोना 128 रुपये ग‍िरकर 62027 रुपये पर आ गया. इसी तरह चांदी 1000 रुपये से ज्‍यादा ग‍िरकर 69393 रुपये पर पहुंच गई.

  • बंधन बैंक ने नए CFO की नियुक्ति
    प्राइवेट सेक्‍टर के लोन प्रोवाइडर बंधन बैंक के निदेशक मंडल ने तत्काल प्रभाव से मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) एवं प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (KMP) के रूप में राजीव मंत्री की नियुक्ति को मंजूरी दे दी.

  • 1.89 लाख करोड़ के बजट का प्रस्ताव
    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपये के राज्य बजट का प्रस्ताव रखा. सीएम ने 31 मई 2024 तक क्रोप लोन पर मूल राशि का भुगतान करने पर किसानों को ब्याज, जुर्माना माफ करने की घोषणा की.

  • युलु बाइक्स ने जुटाए 1.925 करोड़ अमेरिकी डॉलर
    इलेक्ट्रिक बाइक-शेयरिंग मंच युलु बाइक्स ने कंपनी के मौजूदा रणनीतिक निवेशकों मैग्ना और बजाज ऑटो लिमिटेड को शेयर जारी करके इक्‍व‍िटी वित्त पोषण के जरिये 1.925 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कैप‍िटल हासिल की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूंजी निवेश युलु को अपनी ग्रोथ को जारी रखेगा.

  • न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
    TITAN
    BAJAJ FINSV
    HDFC LIFE
    WIPRO
    LTIM

    न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
    BHARTI AIRTEL
    ASIAN PAINT
    BPCL
    POWER GRID
    NTPC

  • सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
    टाइटन
    बजाज फ‍िनसर्व
    इंडसइंड बैंक
    एचडीएफसी बैंक
    व‍िप्रो

    सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
    एश‍ियन पेंट
    भारती एयरटेल
    एनटीपीसी
    पावरग्र‍िड
    आईटीसी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link