Business News Live Update: चीनी उत्पादन 15 अप्रैल तक छह प्रतिशत घटकर 3.11 करोड़ टन पर

क्रियांशु सारस्वत Tue, 18 Apr 2023-8:02 pm,

Business News Update: भारतीय शेयर बाजार में प‍िछले कई कारोबारी सत्र के बाद सोमवार को ग‍िरावट देखी गई. ऐसे में लोगों की निगाह मंगलवार को बाजार की चाल पर रहेगी. इसके अलावा सरकारी कर्मचार‍ियों को भी खुश करने वाली खबर आई है.

Business News: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में ग‍िरावट देखी गई और सेंसेक्‍स ग‍िरकर 60,000 के नीचे बंद हुआ. ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे म‍िले-जुले संकेतों के दम पर भारतीय बाजार की मामूली तेजी के साथ शुरुआत हुई. एशियाई बाजारों में निक्केई हरे निशान पर देखा गया, जबकि कोरिया का कोस्पी इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. आइए जानते हैं आज ब‍िजनेस से जुड़ी बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट-

नवीनतम अद्यतन

  • भारत में 2.5 करोड़ यूरो निवेश करेगी दुबई की मैनलिफ्ट
    दुबई की कंपनी मैनलिफ्ट ग्रुप ने भारत में 2.5 करोड़ यूरो (लगभग 225 करोड़ रुपये) के अतिरिक्त निवेश की योजना बनायी है. कंपनी अगले पांच साल में देश में बड़े पैमाने पर विस्तार का लक्ष्य लेकर चल रही है. मैनलिफ्ट कंपनियों को ऊंचाई पर काम करने के लिए क्रेन जैसे उपकरण और मशीनरी उपलब्ध कराती है.

  • डिजिटल लेनदेन में बीते वर्ष चेन्नई शीर्ष पांच शहरों में शामिल
    देश में डिजिटल तरीके से लेनदेन करने वाले शीर्ष शहरों में चेन्नई शामिल है. बीते वर्ष इस मामले में पांचे बड़े शहरों में उसका स्थान रहा. भुगतान सेवा फर्म वर्ल्डलाइन इंडिया की मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार संख्या के हिसाब से चेन्नई में 2022 में 35.5 अरब डॉलर मूल्य के 1.43 करोड़ लेनदेन हुए.

  • चीनी उत्पादन 15 अप्रैल तक छह प्रतिशत घटकर 3.11 करोड़ टन पर
    देश में चीनी उत्पादन चालू विपणन वर्ष में 15 अप्रैल तक छह प्रतिशत घटकर तीन करोड़ 11 लाख टन रहा. इस गिरावट का मुख्य कारण महाराष्ट्र में उत्पादन घटना है. उद्योग संगठन इस्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. विपणन वर्ष 2021-22 की समान अवधि में चीनी उत्पादन तीन करोड़ 28.7 लाख टन हुआ था.

  • शेयर बाजारों में दूसरे दिन भी रही गिरावट, सेंसेक्स 184 अंक फिसला
    बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 183.74 अंक यानी 0.31 प्रतिशत टूटकर 59,727.01 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 331.45 अंक तक गिर गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सूचकांक निफ्टी में 46.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 17,660.15 अंक पर बंद हुआ.

  • रिलायंस कैपिटल के समाधान प्रक्रिया 16 जुलाई तक बढ़ाई
    कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल (RCap) के कर्जदाता नीलामी का दूसरा चरण आयोजित करने पर सहमत हुए हैं. पिछली समयसीमा 16 अप्रैल को खत्म हो चुकी है. सूत्रों ने कहा कि 90 दिन की समयसीमा बढ़ाने की जरूरत थी, क्योंकि कर्जदाताओं ने 26 अप्रैल को दूसरे दौर की नीलामी आयोजित करने का फैसला किया है.

     

  • अब 10 नहीं 12 लाख की सैलरी पर भी नहीं देना होगा Tax
    आयकर व‍िभाग की तरफ से इनकम टैक्‍स फाइल करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 जुलाई 2023 है. जल्‍द ही आपको ऑफ‍िस से फॉर्म-16 (Form-16) म‍िल जाएगा और 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल करना होगा. लेक‍िन अगर आप भी टैक्‍स के पैसे को लेकर टेंशन में हैं तो यह खबर आपको जरूर राहत देगी.

  • चीन की GDP 2023 की पहली तिमाही में 4.5 प्रतिशत बढ़ी
    चीन की जीडीपी (GDP) में 2023 की पहली तिमाही में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इस दौरान खपत और खुदरा बिक्री बढ़ने से अर्थव्यवस्था को ताकत मिली.

  • अक्षता मूर्ति को 500 करोड़ का नुकसान
    नारायण मूर्त‍ि की बेटी और ब्र‍िटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को सोमवार को 500 करोड़ से ज्‍यादा का नुकसान हुआ. यह नुकसान उन्‍हें इंफोस‍िस के शेयर में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट आने के बाद हुआ.

  • BSE के टॉप गेनर
    टाटा मोटर्स
    एचसीएल
    इंडसइंड बैंक
    मारुत‍ि
    एक्‍स‍िस बैंक

    BSE के टॉप लूजर
    पावर ग्र‍िड
    ह‍िंदुस्‍तान ल‍िवर
    र‍िलायंस
    टीसीएस
    टेक मह‍िंद्रा

  • शेयर बाजार में शुरुआती तेजी
    शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती तेजी देखी गई. 30 शेयर वाला सेंसेक्‍स 80 अंक की तेजी के साथ 59,991.26 अंक पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 17,766.60 अंक पर खुला.

  • रेलवे को मिली खुशखबरी, अब अश्‍व‍िनी वैष्णव देंगे किराये में छूट!
    रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2.40 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया है. यह आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 49,000 करोड़ रुपये अधिक है. रेल मंत्रालय की तरफ से बयान जारी कर इस बारे में बताया गया है.

  • सरकारी कर्मचार‍ियों के ल‍िए डबल बोनांजा
    ह‍िमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से कर्मचार‍ियों को दो खुशखबरी एकसाथ दी गई हैं. सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल करने का नोट‍िफ‍िकेशन जारी करने के साथ ही डीए व डीआर में बढ़ोतरी करने का ऐलान क‍िया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link