Business News Live Update: छह द‍िन की तेजी के बाद शेयर बाजार में ग‍िरावट, इस बैंक को हुआ जबरदस्‍त घाटा

Business News: Dow Jones 524 अंक की जबरदस्‍त तेजी के साथ 33,826.16 अंक पर बंद हुआ. Nasdaq 288 अंक ऊपर चढ़कर 12,142.24 अंक पर पहुंच गया. एशियाई मार्केट की बात करें तो जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है.

Business News Update: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे तेजी के संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी जारी रहने की उम्‍मीद है. SGX Nifty, 71 अंक की तेजी के साथ 18,064 अंक पर बंद हुआ. Dow Jones 524 अंक की जबरदस्‍त तेजी के साथ 33,826.16 अंक पर बंद हुआ. Nasdaq 288 अंक ऊपर चढ़कर 12,142.24 अंक पर पहुंच गया. एशियाई मार्केट की बात करें तो जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है.


इससे पहले गुरुवार को इंड‍ियन स्‍टॉक मार्केट (Indian Stock Market) लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 348 अंक ऊपर 60649 पर बंद हुआ था. इसी तरह 50 अंक वाला न‍िफ्टी 101.45 चढ़कर 17,915.05 अंक पर बंद हुआ.

नवीनतम अद्यतन

  • भीषण गर्मी में नहीं कटेगी लाइट! सरकार ने बनाया खास प्‍लान
    बिजली की बढ़ती ड‍िमांड को देखकर भारतीय रेलवे ने नया प्‍लान तैयार क‍िया है. रेलवे की तरफ से थर्मल पावर प्रोजेक्‍ट को कोयला आपूर्त‍ि करने के ल‍िए रोजाना 600 मालगाड़ियों का इस्‍तेमाल करने का रोडमैप तैयार क‍िया गया है.

  • एक्सिस बैंक को चौथी तिमाही में भारी नुकसान
    प्राइवेट सेक्‍टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 5,361 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. सिटीइंडिया के र‍िटेल कंज्‍यूमर ब‍िजनेस के 12,490 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की वजह से बैंक को यह घाटा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 4,417 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था.

  • न‍िफ्टी के टॉप गेनर
    WIPRO
    APOLLO HOSPITAL
    TECH MAHINDRA
    HCL TECHNOLOGY
    HERO MOTOCO

    न‍िफ्टी के टॉप लूजर
    BAJAJ FINSV
    AXIS BANK
    Hindustan Unilever
    ONGC
    ASIAN PAINT

  • सेंसेक्‍स के टॉप गेनर
    व‍िप्रो
    टेक मह‍िंद्रा
    सनफार्मा
    र‍िलायंस
    टीसीएस

    सेंसेक्‍स के टॉप लूजर
    बजाज फ‍िनसर्व
    एक्‍स‍िस बैंक
    एश‍ियन पेंट
    ह‍िन्‍दुस्‍तान ल‍िवर
    बजाज फाइनेंस

  • Old Pension बहाली के बाद सरकार का बड़ा फैसला
    हिमाचल सरकार की तरफ से महंगाई भत्‍ते का ऐलान करते हुए कहा गया राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा. मुख्य सचिव ने एक नोट‍िफ‍िकेशन जारी करके कहा कि 1 जनवरी, 2022 से महंगाई भत्ता (DA Hike) को मौजूदा 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है.

  • शेयर बाजार में ग‍िरावट
    हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन भारतीय शेयर बाजार में प‍िछले छह द‍िन से चल रही तेजी पर व‍िराम लग गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में हरे न‍िशान के साथ खुलने वाला शेयर बाजार कुछ समय बाद ही नीचे आ गया. 30 शेयर वाला सेंसेक्‍स 70 अंक चढ़कर 60,721 अंक पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी सूचकांक 17,950.40 अंक पर खुला. इसके कुछ देर बाद शेयर बाजार में ग‍िरावट देखी गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link