Stock Market Live Update: ग‍िरावट के बाद शेयर बाजार में र‍िकवरी, सेंसेक्स 535 अंक उछला; निफ्टी ऑल टाइम हाई पर

क्रियांशु सारस्वत Thu, 22 Feb 2024-5:05 pm,

छह द‍िन की तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन ग‍िरावट देखी जा रही है. शुरुआत में सेंसेक्‍स में मामूली तेजी देखी गई लेकिन बाद में इसे लाल न‍िशान पर कारोबार करते हुए देखा गया.

Share Market Live: घरेलू शेयर बाजार में छह कारोबारी सत्र से चल रही तेजी का स‍िलस‍िला बुधवार को थम गया. ग्‍लोबल मार्केट के म‍िले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला. कारोबारी सत्र के दौरान इसमें मामूली उठा-पटक का दौर बना हुआ है. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 50 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 72,677 अंक पर खुला. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक 22,081 अंक पर ओपन हुआ. कुछ देर बार इसमें ग‍िरावट का माहौल द‍िखाई देने लगा. एक द‍िन पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ग‍िरकर बंद हुआ था. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 434 अंक की गिरावट के साथ 72,623.09 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.90 अंक टूटकर 22,055.05 अंक पर बंद हुआ. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

नवीनतम अद्यतन

  • प्याज निर्यात करने की अनुमति
    सरकार ने व्यापारियों को बांग्लादेश, मॉरीशस, बहरीन और भूटान को 54,760 टन प्याज का निर्यात करने की अनुमति दी है. इस मामले की जानकारी उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने दी. एक द‍िन पहले उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा था क‍ि प्‍याज के न‍िर्यात पर 31 मार्च तक पाबंदी जारी रहेगी.

  • सोने में मामूली ग‍िरावट, चांदी भी लुढ़की
    सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी दोनों में ही ग‍िरावट देखी जा रही है. कारोबारी सत्र के दौरान सोना महज 1 रुपये टूटकर 62257 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी में 398 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 70310 रुपये पर आ गई.

  • शेयर बाजार में र‍िकवरी
    शुरुआत में मामूली तेजी के साथ खुले घरेजू शेयर बाजार में आज उठा-पटक का दौर देखा गया. एक समय 600 अंक तक ग‍िरने वाला सेंसेक्‍स कारोबारी सत्र के अंत में 535.15 अंक उछलकर 73,158 अंक पर बंद हुआ. दूसरी तरफ एनएसई का निफ्टी 162.40 अंक की चढ़कर ऑल टाइम हाई 22,217.45 अंक पर बंद हुआ. आज के कारोबारी सत्र में बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस में ग‍िरावट देखी गई. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 82.84 के भाव पर बंद हुआ.

  • जापान के निक्की ने रिकॉर्ड तोड़ा, ऑल टाइम हाई लेवल पर
    जापान का सूचकांक निक्की 225 1989 में बनाए गए रिकॉर्ड को पार करते हुए 39,098.68 अंक पर बंद हुआ. इसके साथ ही सूचकांक 34 साल के उच्चतम स्तर को पार कर गया. 29 दिसंबर 1989 को यह 38,915.87 पर पहुंच गया था. सूचकांक गुरुवार को 2.2 प्रतिशत बढ़कर 39,098.68 अंक पर बंद हुआ.

  • भारत की वृद्धि दर 6 से 8 प्रतिशत रहने का भरोसा
    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भरोसा जताया क‍ि भारत अगले 10 सालों में लगातार छह से आठ प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ना जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि घरेलू और वैश्‍व‍िक बाजारों का लाभ उठाने के लिए वैश्‍व‍िक कंपनियों को देश में बुलाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने ‘रायसीना डायलॉग 2024’ में कहा कि भारत दुनिया और नए विचारों के लिए खुला है. उन्होंने कहा, ‘इंड‍ियन इकोनॉमी बहुत अच्छी दर से लगातार बढ़ रही है. अगले 10 सालों में भारत लगातार छह से आठ प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ता रहेगा.'

  • हीरानंदानी ग्रुप के परिसरों पर छापे मारे
    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रतिष्ठित रियल एस्टेट ग्रुप हीरानंदानी के परिसरों पर गुरुवार को छापे मारे. सूत्रों ने बताया कि मुंबई में और उसके आसपास ग्रुप के करीब चार-पांच परिसरों की तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि यह जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन से जुड़ी है.

  • सोने-चांदी की कीमत में तेजी
    एमसीएक्‍स (MCX) पर गुरुवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. कारोबारी सत्र के दौरान सोना 102 रुपये की तेजी के साथ 62210 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखा गया. चांदी में 221 रुपये की तेजी आई और यह 70830 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले चांदी बुधवार को 70609 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

  • न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
    HCL TECH
    EICHER MOTORS
    HINDALCO
    TECH MAHINDRA
    AXIS BANK

    न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
    GRASIM
    BPCL
    INDUSIND BANK
    TITAN
    SBI LIFE

  • सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
    एचसीएल टेक्‍नोलॉजी
    आईटीसी
    व‍िप्रो
    टेक मह‍िंद्रा
    एक्‍स‍िस बैंक

    सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
    भारती एयरटेल
    टाइटन
    पावरग्र‍िड
    बजाज फाइनेंस
    एचडीएफसी बैंक

  • शेयर बाजार में कमजोरी
    घरेलू शेयर बाजार के मामूली तेजी के साथ खुलने के बाद इसमें लगातार दूसरे द‍िन ग‍िरावट देखी जा रही है. कारोबारी सत्र के दौरान 50 अंक की तेजी के साथ खुले सेंसेक्‍स में ज्‍यादा ग‍िरावट देखी जा रही है. करीब 10.40 बजे सेंसेक्‍स 376.75 अंक की ग‍िरावट के साथ 72,246 अंक पर देखा गया. इस दौरान यह ग‍िरकर 72,089 अंक तक आ गया. न‍िफ्टी भी 126 अंक की ग‍िरावट के साथ 21,928 अंक पर देखा गया और यह 21,886 अंक के लो लेवल तक गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link