Stock Market Live Update: शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, न‍िफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई; सेंसेक्‍स 73000 के पार

क्रियांशु सारस्वत Tue, 20 Feb 2024-6:37 pm,

Business News: शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ग‍िरावट देखी जा रही है. दूसरी तरफ पीएम मोदी जम्‍मू-कश्‍मीर में आज पहली इलेक्‍ट्र‍िक ट्रेन को हरी झंडी द‍िखाएंगे.

Share Market Live: ग्‍लोबल मार्केट के गि‍रकर बंद होने का असर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा गया. हफ्ते के दूसरे कारोबारी द‍िन घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्‍स करीब 20 अंक की तेजी के साथ खुला. लेक‍िन जल्‍द ही इसमें ग‍िरावट देखी गई. शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 72,727.87 अंक पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी सूचकांक 22,099.20 अंक पर खुला. बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस में भी तेजी देखी जा रही है. इससे पहले सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 281.52 अंक की बढ़त के साथ 72,708.16 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा 50 शेयरों पर बेस्‍ड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81.55 अंक की बढ़त के साथ अब तक के हाई लेवल 22,122.25 अंक पर पहुंच गया. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

नवीनतम अद्यतन

  • गोल्ड की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा चांदी का भाव भी फिसल रही है. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 62,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

     

  • म्यूचुअल फंड की तरफ निवेशक काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. जनवरी महीने में 46.7 लाख निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में अकाउंट खुलवाया है. साल 2023 के औसत मंथली आंकड़ों की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा है. पिछले साल हर महीने एवरेज 22.3 लाख अकाउंट ओपन किए गए थे. 

     

  • शेयर बाजार में न‍िफ्टी ने बनाया र‍िकॉर्ड
    शेयर बाजार ने मंगलवार को नया र‍िकॉर्ड बनाया. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 349 अंक चढ़कर 73,057 अंक पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में न‍िफ्टी सूचकांक 74.70 अंक उछलकर 22,196.95 अंक पर बंद हुआ. पहली बार न‍िफ्टी ने 22,215 अंक का ऑल टाइम हाई बनाया. इस दौरान बैंक न‍िफ्टी 558 अंक चढ़कर 47,094 पर बंद हुआ. फाइनेंस न‍िफ्टी 251.95 अंक चढ़कर 20,800 अंक पर बंद हुआ.

  • प्याज निर्यात पर प्रतिबंध 31 मार्च तक जारी रहेगा
    उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया क‍ि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध 31 मार्च तक जारी रहेगा. इससे पहले खबर आई थी क‍ि प्‍याज की कीमत नीचे आने के बाद सरकार ने इसके न‍िर्यात पर लगी पाबंदी को हटा द‍िया है. इसके बाद सोमवार को नास‍िक मंडी में प्‍याज 40 प्रत‍िशत तक महंगी हो गई थी.

  • सर्राफा बाजार में टूटा सोना
    सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. मंगलवार सुबह https://ibjarates.com की वेबसाइट पर जारी रेट के अनुसार सोना 27 रुपये की मामूली ग‍िरावट के साथ 61990 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 408 रुपये टूटकर 70802 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

  • सोने में तेजी, चांदी में ग‍िरावट
    एमसीएक्‍स (MCX) पर मंगलवार को सोने में तेजी और चांदी में ग‍िरावट दर्ज की गई. दोपहर के समय सोना 48 रुपये के तेजी के साथ 62052 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखा गया. इसी समय चांदी 124 रुपये की ग‍िरावट के साथ 71182 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड करते देखी गई.

  • तमिलनाडु विस में अलग से कृषि बजट पेश
    तमिलनाडु के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एमआरके पन्नीरसेल्वम ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मंगलवार को अलग से कृषि बजट पेश किया. इसमें मिट्टी की उर्वरता में सुधार लाने सहित नई पहलों की घोषणा की गई. मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि रासायनिक उर्वरकों, शाकनाशियों और कीटनाशकों के अंधाधुंध इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरता में काफी गिरावट आई है.

  • व्यापार को बढ़ावा देने पर जोर
    भारत सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने व्यापार‍िक संबंधों को मजबूत करने और देश में निवेश आकर्षित करने के लिए सिंगापुर की यात्रा की. डीपीआईआईटी के सचिव राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर में अधिकारियों के साथ चर्चा की और निवेशक गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया. सिंह ने सिंगापुर बिजनेस फेडरेशन की साझेदारी में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित खाद्य एवं मशीनरी क्षेत्र पर 'भारत-सिंगापुर व्यापार गोलमेज सम्मेलन' को भी संबोधित किया.

  • न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
    POWER GRID
    GRASIM
    HDFC BANK
    NTPC
    KOTAK BANK

    न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
    HERO MOTO CO
    COAL INDIA
    EICHER MOT
    CIPLA
    BAJAJ-AUTO

  • सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
    पावरग्र‍िड
    एनटीपीसी
    कोटेक बैंक
    एचडीएफसी बैंक
    एक्‍स‍िस बैंक

    सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
    एचसीएल टेक
    मारुत‍ि
    मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा
    इंफोस‍िस
    बजाज फ‍िनसर्व

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link