Share Market Live: होली के बाद लाल रंग के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 361 अंक लुढ़ककर 72470.30 पर बंद

बवीता झा Tue, 26 Mar 2024-5:03 pm,

Share Market 26 March 2024: होली की छुट्टी के बाद आज मंगलवार को शेयर बाजार खुल, लेकिन लाल निशान के साथ खुला. आज 6 आईपीओ दस्तक दे रहे हैं. मंगलवार सेंसेक्स और निफ्टी पर नजर तो रहेगी ही, इन आईपीओ के बारे में भी जान लें. आज 6 नई कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं.

Share Market Latest Update: छुट्टी के बाद शेयर बाजार आज खुल रहा है. होली के चलते सोमवार को शेयर मार्केट बंद था. मंगलवार को बाजार मेंकाफी हलचसल की उम्मीद है. वहीं आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए भी अच्छी खबर है. आज 6 आईपीओ दस्तक दे रहे हैं. मंगलवार सेंसेक्स और निफ्टी पर नजर तो रहेगी ही, इन आईपीओ के बारे में भी जान लें. आज 6 नई कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं.  आज मेनबोर्ड आईपीओ में एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड (SRM Contractors IPO) का आईपीओ, एसएमई सेगमेंट में ब्लू पेबल लिमिटेड, जीकनेस्ट लॉजिटेक एंड सप्लाई चेन लिमिटेड, वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड के IPO शामिल हैं.  

नवीनतम अद्यतन

  • Share Market Close:  शेयर मार्केट में गिरावट के साथ बंद हुआ. मंगलवार को सेसेंक्स -361.64 अंक या फिर -0.50% गिरकर बंद हुआ.

    सेंसेक्स 72,470.30 अंक पर क्लोज हुआ.

    निफ्टी 92.05 अंक फिसलकर 22,004.70 अंक पर बंद हुआ.

  • Share Market Fall: शेयर मार्केट में गिरावट जारी रहा. मंगलवार को -396.82 -0.54 % को गिरकर 72,435.12 पर पहुंच गया 

  • Stock Market: गिरते बाजार के बीच DMART के शेयरों ने कमाल दिखाया. डीमार्ट के शेयर में 4% की तेजी आई. आज ICICI SEC ने किया स्टॉक को अपग्रेड किया. इसका टारगेट वैल्यू 4100 से बढाकर 4800 रुपए किया  . 

  • Indigo Share Price: गिरते बाजार में इंडिगो के शेयर में तेजी. दिग्गज एविएशन कंपनी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर आज  रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. BSE पर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ इंडिगो के शेयर 3,382.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.  

  • 7000 करोड़ का नुकसान

    मार्केट में शुरुआती गिरावट के बाद ही BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7000 करोड़ रुपये से अधिक घट गया है. निफ्टी पर HDFC Life, Tata Motors, आयशर मोटर्स, HCL और बजाज फाइनेंस के शेयरों में मामूली तेजी दिख रही है, लेकिन पावर ग्रिड कॉर्प, ब्रिटानिया, ओएनजीसी, ग्रासिम और टाटा कंज्यूमर के शेयर लाल निशान पर हैं. 

  • Stock Market 10.42 AM: सेंसेक्स -265.92 -0.37% गिरकर 72,538.83 पर पहुंच गया.  वैश्विक बिकवाली के चलते घरेलू मार्केट में गिरावट दिखी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान के साथ नीचे लुढ़क रहे हैं. स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली है, लेकिन मिडकैप शेयर संभलने की कोशिश कर रहे हैं. 

  • Stock Market Open: शेयर बाजार खुलने के साथ टूटा
    सेंसेक्स खुलने के साथ -277.35 -0.38 % गिरकर  72,554.59 अंक पर पहुंच गया
    निफ्टी 36 अंक गिरकर 22,060 पर 
    बैंक निफ्टी 148 अंक नीचे 46,714 पर 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link