LPG Price Hike: बजट के बाद 1 अगस्‍त से एलपीजी गैस स‍िलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है. कीमत में यह इजाफा कमर्शियल स‍िलेंडर के रेट में क‍िया गया है. तेल कंपन‍ियों ने जुलाई के पहले द‍िन यानी 1 जुलाई को कमर्शियल एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की थी. लेक‍िन अब 1 अगस्‍त से स‍िलेंडर को 6.50 रुपये महंगा कर द‍िया गया है. इसके साथ ही द‍िल्‍ली में रेट 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये हो गया है. इससे पहले 31 जुलाई तक 19 क‍िलो वाला कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर 1646 रुपये का म‍िल रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क‍िस शहर में क‍ितने का गैस स‍िलेंडर


अगस्‍त के पहले द‍िन दाम में हुई बढ़ोतरी का असर देश के चारों महानगरों में देखा जा रहा है. कोलकाता में पहले यह सिलेंडर 1756 रुपये का म‍िलता था, जो क‍ि आज से 1764.50 रुपये का म‍िलेगा. मुंबई में कीमत 1598 रुपये से बढ़कर 1605 रुपये हो गई है. इसी तरह चेन्‍नई में इस स‍िलेंडर के ल‍िए 1809.50 रुपये की बजाय आज से 1817 रुपये चुकाने होंगे. इस तरह कंपन‍ियों ने कोलकाता में सबसे ज्‍यादा 8.50 रुपये का इजाफा क‍िया है.



घरेलू स‍िलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
दूसरी तरफ कंपन‍ियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया है. यह स‍िलेंडर पहले की ही तरह द‍िल्‍ली में 803 रुपये की दर पर म‍िलता रहेगा. इसके अलावा 14.2 क‍िलो वाला घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्‍नई में 818.50 रुपये का है. तेल कंपन‍ियों ने हवाई ईंधन के दाम में इजाफा कर द‍िया है. इसके रेट में 3006.71/किलो लीटर की बढ़ोतरी की बढ़ोतरी की गई है. नया रेट आज से ही लागू होगा.