Commercial LPG Cylinder Price: लोकसभा चुनाव के बीच मई महीने के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों को राहत दी है. कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये की कटौती (LPG Price Cut) की है. इस कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1745.50 रुपये हो गई है. देशभर में नई कीमत आज (1 मई) से लागू हो गई हैं. पिछले महीने भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों कमर्शियल सिलेंडर में कटौती की थी और दाम एक अप्रैल को 30.50 रुपये घटाए गए थे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इससे पहले मार्च में 25.5 रुपये और फरवरी में 14 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जबकि 1 जनवरी को कीमत में 1.5 रुपये की मामूली कमी की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी हो गई कमर्शियल सिलेंडर की कीमत


कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये कम होने के बाद दिल्ली में 1745.50 रुपये हो गई है. इससे पहले दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये थी. कटौती के बाद कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1859 रुपये हो गई है. मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर 1698.50 रुपये और चेन्नई में 1911 रुपये में मिलेगा.


ये भी पढ़ें- FD कराने वालों के ल‍िए गुड न्‍यूज, यहां PPF-सुकन्‍या समृद्धि से भी ज्‍यादा ब्‍याज


घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं


19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत कम की गई है, लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाला 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 803 रुपये है. वहीं, उज्ज्वला के लाभार्थियों को 14.2 किलो वाला सिलेंडर 603 रुपये में मिल रहा है.


ये भी पढ़ें- 7 दिन से 12 महीने की एफडी पर 8.75% ब्याज, देखें कौन सा बैंक दे रहा ज्यादा फायदा


हवाई ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी


मई के पहले दिन एयरलाइंस कंपनियों को झटका लगा है और हवाई ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने हवाई ईंधन के दाम में 749.25 रुपये/किलो लीटर की बढ़ोतरी की है. नई दरें आज (1 मई 2024) से लागू हो गई हैं. इससे पहले अप्रैल में 502.91 रुपये/किलो लीटर की कटौती हुई थी, जबकि मार्च महीने में हवाई ईंधन के दाम 624.37 रुपये/किलो लीटर बढ़े थे.