नई दिल्ली: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. इन दिनों शो की कहानी में देखने को मिल रहा है . अरमान अभीरा के कॉलेज का प्रोफेसर बन अभीरा को मनाने की कोशिश कर रहा है. वहीं चारू और अभीरा की खट्टी- मिट्टी नोंक-झोंक शुरू हो गई.
दादी-सा देगी मोहलत
ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखने को मिलेगा कि दादी-सा अरमान को 8 दिनों की मोहलत देगी ताकि वह अभीरा को वापस घर ले आए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो अरमान भी तलाक के पेपर्स पर साइन कर देगा. वहीं अभीर बहुत देर तक चारू के ऑफिस जाता है. वह उसे खूब परेशान करता है. अभीर चारू को करीब से पकड़ अपनी ओर खींचता है उसे पास्ट में हुई जबरदस्ती याद आ जाती है. कॉलेज में अभीरा अरमान के करीब आने से काफी परेशान होती है.
अभीर के कॉन्सर्ट में गई चारु
चारु और कियारा अनजाने में अभीर के कॉन्सर्ट में जाती है. अभीरा चारु को दिखाता है कि कैसे लड़कियां उसे पीछे क्रेजी है. कियारा अभीर को बताती है कि चारू आसानी से किसी पर भरोसा नहीं करती है. वह अभीर से बोलती है कि एक लड़के ने चारु का दिल तोड़ा और दूसरे लड़के ने उसके भरसो को तोड़ा है. दूसरी तरफ अरमान चारू से पूछती है कि वह परेशान क्यों है.
नए साल पर कॉलेज होगा बंद
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि 1 जनवरी को कॉलेज बंद रहेगा. वहीं अरमान के पास एक मौका खत्म हो जाएगा जिसमें वह अभीरा को मनाने की कोशिश कर रहा था. घर के सभी लोग अभीर के कॉन्सर्ट में जयपुर जाते हैं लेकिन दादी-सा मना कर देती है वहीं दूसरी तरफ गोयनका निवास के लोग दिल्ली जाने का प्लान बनाते हैं.
यह भी पढ़िएः YRKKH 21 Dec Twist: कॉलेज में अभीरा को लेकर बनेगी गॉसिप्स, क्या अरमान करेगा पत्नी की मदद?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.